विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2023

Summer Skin Care: खीरे से बनाएं ये 5 फेस पैक्स, गर्मियों में निखरी और खिली-खिली दिखने लगेगी त्वचा 

Cucumber Face Packs: घर पर आसानी से खीरे से फेस पैक्स बनाकर लगाए जा सकते हैं. इन फेस पैक्स से ना सिर्फ स्किन के दाग-धब्बे दूर होते हैं बल्कि स्किन दमकती हुई भी दिखती है. 

Summer Skin Care: खीरे से बनाएं ये 5 फेस पैक्स, गर्मियों में निखरी और खिली-खिली दिखने लगेगी त्वचा 
Summer Skin Care Tips: बेजान चेहरे को भी खिलखिला बना देता है खीरा. 

Skin Care: गर्मियों के मौसम ने दस्तक लगभग दे दी है और अपने साथ एकबार फिर लेकर आई है, धूल, मिट्टी और ढेर सारा पसीना. अक्सर गर्मियों में त्वचा बेजान और मुरझाई हुई दिखने लगती है और टैनिंग की दिक्कत होती है सो अलग. ऐसे में खीरा (Cucumber) स्किन केयर में शामिल करने के लिए परफेक्ट रहता है. खीरे को चेहरे पर अलग-अलग तरीके से लगा सकते हैं. खीरा स्किन को नमी देता है, सनबर्न को ठीक करता है, एक्ने से छुटकारा दिलाता है, स्किन को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिक्ल्स से लड़ता और और साथ ही त्वचा को चमकदार बनाने में भी मददगार है. यहां जानिए खीरे से किन-किन तरीकों से फेस पैक (Face Pack) तैयार करके लगाए जा सकते हैं. 

gau8skh8


खीरे के फेस पैक्स | Cucumber Face Packs 

खीरा और नींबू 

ऑयली स्किन (Oily Skin)के लिए यह फेस मास्क बेहतरीन रहता है. इससे स्किन से एक्सेस ऑयल हटता है और जरूरी नमी मिलती है. साथ ही, स्किन का पीएच लेवल मेंटेन होता है सो अलग. इस फेस पैक को बनाने के लिए बराबर मात्रा में नींबू के रस और खीरे के रस को मिला लें. जब त्वचा इस मिश्रण को सोख ले तो ठंडे पानी से चेहरा धो लें. इस मिश्रण को गाढ़ा करने के लिए इसमें बेसन भी मिलाया जा सकता है. 

खीरा और दही 


स्किन को नेचुरल ग्लो देने के लिए इस फेस पैक को बनाकर लगाएं. फेस पैक बनाने के लिए एक चम्मच शहद, एक चम्मच दही और चम्मच घिसा हुआ खीरा मिलाएं. फेस पैक को अच्छी तरह मिक्स करें और चेहरे पर तकरीबन 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. चेहरा धोने के बाद मॉइश्चराजर लगाना ना भूलें. 

bjio475o
खीरा और गुलाबजल 


चेहरे को एंटी-एजिंग गुण देने के लिए खीरे के इस फेस पैक को बनाएं. विटामिन सी से भरपूर होने के चलते यह सेल ग्रोथ और त्वचा का कोलाजन बूस्ट करने में मददगार है. इस फेस पैक के लिए खीरे के रस (Cucumber Juice) में गुलाबजल मिलाएं. बराबर मात्रा में रस दोनों को मिलाने के बाद लगभग एक चम्मच खीरे को घिसकर इस मिश्रण में मिला लें. चेहरे पर लगभग 20 से 30 मिनट लगाने के बाद चेहरा धो लें. 

खीरा और एलोवेरा 


गर्मियों में चेहरा बेजान दिखने लगे और ऐसा महसूस हो कि सारी चमक कहीं खो गई है तो जल्दी से इस फेस पैक को बना लें. एक्ने, एक्सेस ऑयल और ड्राइनेस को दूर करने के लिए भी यह फेस पैक अच्छा है. एक कटोरी में खीरे को घिसकर डालें और इसमें एलोवेरा का गूदा या एलोवेरा जैल मिला लें. चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगाए रखने के बाद ठंडे पानी से इसे छुड़ाएं. 

खीरे का रस 


डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए खीरे में कुछ एक्स्ट्रा डालने की जरूरत नहीं है बल्कि सिर्फ खीरे का रस ही दागों को हल्का करने में मदद करेगा. खीरे के रस को आंखों के नीचे लगाकर रखें. खीरे के टुकड़े भी आंखों के नीचे लगाकर रखे जा सकते हैं. 

f9c3a1c

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com