विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2022

Milkshake Recipe: शरीर को तरोताजा रखने में काम आएंगे ये 5 मिल्कशेक, इन्हें बनाना भी है एकदम आसान 

Milkshake Recipe: घर पर बनाइए ये टेस्टी मिल्कशेक और लीजिए इन गर्मियों में ठंडक और ताजगी का लुत्फ. सबसे मजे की बात है कि इन मिल्कशेक्स को बनाना भी आसान है. 

Milkshake Recipe: शरीर को तरोताजा रखने में काम आएंगे ये 5 मिल्कशेक, इन्हें बनाना भी है एकदम आसान 
Milkshake For Summer: झट से बनकर तैयार हो जाएंगे ये स्वादिष्ट मिल्कशेक. 

Milkshake Recipe: मिल्कशेक आखिर किसको पसंद नहीं होता. कोई चॉक्लेट मिल्कशेक (Chocolate Milkshake) पीना पसंद करता है तो कोई मैंगो मिल्कशेक, वहीं किसी को बनाना मिल्कशेक बहुत भाते हैं. आज हम गर्मियों के लिए बेस्ट मिल्कशेक्स (Milkshake) की रेसिपी लेकर आए हैं जिन्हें पीने पर आपका शरीर तरोताजा महसूस करेगा और  इनका स्वाद भी अच्छा लगेगा, वो कहते हैं ना बिल्कुल मजा ही आ जाएगा. आइए जानें, इन रेसिपीज से किस तरह बड़ी ही आसानी से घर पर बनाकर लिया जाए इन मिल्कशेक्स का लुत्फ. 


बेस्ट 5 मिल्कशेक्स की रेसिपी | 5 Best Milkshakes Recipe

मैंगो मिल्कशेक 


मैंगो मिल्कशेक को बनाना बेहद आसान है. ताजा आम लेकर उसका गूदा निकाल लें और दूध में डालकर मिक्सर में 2 से 3 मिनट चला लें. आप चाहें तो इसमें थोड़ी चीनी भी मिला सकते हैं, साथ ही ड्राई फ्रूट्स से गार्निशिंग करना ना भूलें. 

mango shake
चॉक्लेट मिल्कशेक 


आप इस मिल्कशेक को बनाने के लिए चॉक्लेट पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं. चॉक्लेट पाउडर को चीनी, दूध और चॉक्लेट सिरप के साथ मिक्स कर लीजिए और ऊपर से आइस्क्रीम डालकर इसका आनंद उठाइए. 

chocolate hazelnut milkshake recipe
ड्राई फ्रूट मिल्कशेक 

सूखे मेवे जैसे बादाम, काजू और अखरोट को पानी में डुबाकर रखने के बाद मिक्सर में पीस लीजिए. अब इसमें इलायची का पाउडर डालकर दूध, आइसक्रीम और आइस क्यूब्स डालकर ब्लैंड कर लीजिए. तैयार है आपका मिल्कशेक. 

milkshakes
बनाना मिल्कशेक 

मिक्सर या ब्लैंडर में जरूरत के अनुसार केले डालकर उसमें चीना, दूध और आइस क्यूब्स डालकर ब्लैंड कर लीजिए. आप इस बनामा मिल्कशेक (Banana Milkshake) का स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें वनीला एक्सट्रेक्ट भी डाल सकते हैं. 

io2jvbqo
बिस्कुट मिल्कशेक 

इस मिल्कशेक को बनाने के लिए चॉक्लेट बिस्कुट और वनीला आइसक्रीम को एकसाथ ब्लैंड कीजिए और जरूरत के अनुसार चीनी मिला लीजिए. बस इतनी आसानी से ही तैयार हो गया आपका टेस्टी बिस्कुट मिल्कशेक. 

milkshake

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

ऑफ-ड्यूटी लुक में नजर आईं दिशा पटानी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com