Skin Care: सर्दियों की शुष्क हवाएं स्किन को रूखा-सूखा बना देती हैं. ऐसे में त्वचा की सही तरह से देखरेख करने के लिए अक्सर ही अलग-अलग तरह की क्रीम और लोशन वगैरह लगाए जाते हैं. लेकिन, चेहरे पर चाहे कितनी ही चीजें लगा ली जाएं लेकिन हाथ-पैरों का रूखापन जस का तस बना ही रहता है. ऐसे में एलोवेरा (Aloe Vera) को अलग-अलग तरह से चेहरे और हाथ-पैरों पर लगाया जा सकता है. इससे स्किन की ड्राइनेस तो दूर होती ही है, साथ ही स्किन को पर्याप्त नमी और पोषण मिलता है जिससे स्किन खिली-खिली नजर आती है. यहां जानिए त्वचा को एलोवेरा से किस तरह मिलेगा मॉइश्चर.
न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया किस तरह बिजी लोग खुद को रख सकते हैं फिट, बस इन 3 बातों का रखना होगा ध्यान
रूखी त्वचा पर कैसे लगाएं एलोवेरा | How To Apply Aloe Vera On Dry Skin
एलोवेरा को यूं तो सादा भी त्वचा पर लगाया जा सकता है लेकिन रूखापन दूर करने के लिए इसे अलग-अलग चीजों में डालकर भी अप्लाई कर सकते हैं. यहां दिए गए नुस्खों को रोजाना आजमाया जा सकता है.
एलोवेरा और नारियल का तेलएंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर एलोवेरा जैल में हेल्दी फैट्स वाले नारियल के तेल (Coconut Oil) को मिलाकर लगाने पर स्किन की ड्राइनेस से छुटकारा मिल जाता है. इससे स्किन को हाइड्रेटिंग गुण मिलते हैं और साथ ही स्किन अगर सूखेपन से कट-फट जाती है तो उसे सूदिंग गुण भी मिल जाते हैं. एलोवेरा जैल में बराबर मात्रा में नारियल का तेल मिलाकर मिक्स करें और हाथ-पैरों पर लगा लें. इसे रातभर भी त्वचा पर लगाकर रखा जा सकता है.
एलोवेरा और ग्रीन टीएलोवेरा के ताजा गूदे में या फिर एलोवेरा जैल में ग्रीन टी को मिलाकर भी लगाया जा सकता है. पकी हुई ग्रीन टी को ठंडा कर लें. इस मिश्रण को मिक्स करके हाथ-पैरों पर लगा लें. इससे शुष्क त्वचा को तो फायदा मिलता ही है, साथ ही त्वचा मुलायम भी हो जाती है.
एलोवेरा और गुलाबजलगुलाबजल को त्वचा निखारने के लिए लगाया जाता है. एलोवेरा और गुलाबजल को मिलाकर लगाने पर स्किन पर ग्लो भी आता है. गुलाबजल की कुछ बूंदे एलोवेरा जैल में मिलाकर मिक्स करें. इस मिश्रण को हाथों में लेकर रूखी त्वचा पर अच्छे से लगा लें. इसे रोजाना त्वचा पर लगाया जा सकता है. सर्दियों में इस तरह एलोवेरा जैल (Aloe Vera Gel) लगाने पर स्किन पर रूखेपन से सफेद धारियां नजर नहीं आती हैं.
एलोवेरा और ग्लिसरिनग्लिसरिन की कुछ बूंदे एलोवेरा जैल में मिलाकर लगाई जा सकती हैं. इससे स्किन की ड्राइनेस दूर हो जाती है और स्किन को पर्याप्त नमी मिलती है. इस तरह एलोवेरा लगाने पर त्वचा मुलायम भी हो जाती है. चाहे तो ग्लिसरिन और एलोवेरा को मिक्स करके किसी डिब्बी में स्टोर करके भी रखा जा सकता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं