विज्ञापन

खरीदने हैं लेदर के जूते, जैकेट, बेल्ट? ये रहे दिल्ली के 4 सबसे सस्ते बाजार, कम खर्चे में भर लाएंगे झोले भर का सामान

Delhi Cheap Markets: आज हम आपको दिल्ली के ऐसे 4 चुनिंदा मार्केट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप बेहद कम कीमत में झोला भरकर लेदर का सामान खरीद सकते हैं.

खरीदने हैं लेदर के जूते, जैकेट, बेल्ट? ये रहे दिल्ली के 4 सबसे सस्ते बाजार, कम खर्चे में भर लाएंगे झोले भर का सामान
दिल्ली के 4 सबसे सस्ते लेदर मार्केट
AI

Delhi Leather Markets: सर्दियों का सीजन हो या पार्टी का मौका, लेदर का टशन और फैशन कभी पुराना नहीं होता. लेकिन असली लेदर के नाम पर हजारों रुपये खर्च करना काफी मुश्किल सा लगने लगता है. इसके अलावा, कुछ दुकानदार लेदर के नाम पर नकली सामान भी बेच देते हैं, जिससे न केवल पैसा खर्च होता है बल्कि क्वालिटी भी खराब निकलती है. अगर आप बेहतरीन क्वालिटी के लेदर जैकेट, स्टाइलिश जूते और क्लासी बेल्ट खरीदने का सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है. आज हम आपको दिल्ली के ऐसे 4 चुनिंदा मार्केट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप बेहद कम कीमत में झोला भरकर लेदर का सामान खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें: घूमने का बना रहे हैं प्लान तो जैसलमेर में शुरू होगा 30 जनवरी से डेजर्ट फेस्टिवल, जानिए कैसे पहुंचे

1. सरोजिनी नगर मार्केट

दिल्ली का सरोजिनी नगर मार्केट शॉपिंग के लिए सबसे फेमस जगहों में से एक है. सस्ते में अच्छी क्वालिटी वाले लेदर के जूते, जैकेट, बेल्ट जैसी खरीदने के लिए आप दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट आ सकते हैं. यहां आपको हर एक प्रोडक्ट में एक से बढ़कर एक डिजाइन देखने को मिल जाएंगे. इस बाजार में लेदर के प्रॉडक्ट्स की कीमत 200 से 250 रुपये से शुरू हो जाती है.

2. पहाड़गंज मार्केट

अगर आपको लेदर का फुटवियर खरीदना है तो आप दिल्ली के पहाड़गंज मार्केट में आ सकते हैं. यहां आपको हर तरह के लेदर जूते, चप्पल और सैंडल आसानी से मिल जाएंगे. साथ ही यहां आपको लेटेस्ट और यूनिक डिजाइन भी देखने को मिल सकते हैं. यहां लेदर प्रोडक्ट्स की कीमत 300-350 रुपये से शुरू हो जाती है.

3. चोर बाजार

लेदर के महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स जैसे- जूते, चप्पल, बेल्ट आदि खरीदने के लिए आप दिल्ली के चोर बाजार में भी जा सकते हैं. यहां आपको एक से एक लग्जरी ब्रांड के जूते और जैकेट मिल सकती हैं. हालांकि, यहां कि क्वालिटी पर भरोसा करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, इसलिए खरीदते वक्त हर एक आइटम को अच्छे से चेक जरूर कर लें.

4. करोल बाग मार्केट

लेदर का सामान खरीदने के लिए दिल्ली का करोल बाग मार्केट सबसे बेस्ट ऑप्शन्स में से एक माना जाता है. यहां आपको जूते और जैकेट जैसे प्रोडक्ट्स में कई तरह की वैरायटी भी मिल सकती है. इस बाजार की खास बात यह है कि यहां आप लेदर के सामान को अपने अनुसार कस्टमाइज भी करवा सकते हैं. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com