Uttarakhand Teacher Bharti 2023: सरकारी स्कूलों में टीचर वैकेंसी का इंतजार कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. उत्तराखंड सरकार शिक्षकों की बंपर भर्ती करने जा रही है. यह भर्ती सरकारी स्कूल के उन शिक्षकों की जगह की जाएगी जो लंबी छुट्टी में है या जाने वाले हैं. दरअसल उत्तराखंड के सरकारी उच्च माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में स्थायी शिक्षकों के चिकित्सा, शिशु देखभाल या मातृत्व अवकाश जैसी लंबी छुट्टियों पर जाने की स्थिति में सहायक शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. ये नियुक्तियां अस्थायी आधार पर की जाएंगी. ऐसे में उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह बहुत अच्छा मौका है.
RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स एडमिट कार्ड के साथ एग्जाम गाइडलाइन्स जारी, अपडेट यहां
उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में अस्थायी शिक्षकों की भर्ती का यह फैसला मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया है. फैसले के मुताबिक, योग्य अभ्यर्थियों को संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी की अनुशंसा पर योग्यता के आधार पर सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त किया जाएगा.
1500 से 2000 शिक्षकों के
उच्च शिक्षा सचिव शैलेश बौगोली ने कहा कि यह निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि यह महसूस किया गया कि राज्य में माध्यमिक शिक्षा विभाग में रिक्तियों और 1500-2000 शिक्षकों के हर समय 15 दिनों से लेकर छह महीने तक चिकित्सा, मातृत्व या शिशु देखभाल अवकाश पर रहने के कारण छात्रों की पढ़ाई और शिक्षा की गुणवत्ता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है.
राज्य में खुलेंगे 559 बेहतरीन स्कूल
मंत्रिमंडल ने सहायक शिक्षकों की भर्ती के साथ राज्य में 559 उत्कृष्ट विद्यालय विकसित करने का भी निर्णय लिया है. उच्च शिक्षा सचिव ने यह भी बताया कि मंत्रिमंडल ने पहाड़ी राज्य में हेलीपैड और हेलीपोर्ट के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूसीएडीए) द्वारा प्रस्तावित एक नीति को भी मंजूरी दे दी, ताकि लोगों को प्राकृतिक सुंदरता वाले स्थानों तक आसान पहुंच प्रदान की जा सके और प्राकृतिक अपादाओं से भी निपटा जा सके.
UPPSC Recruitment 2023: यूपी में स्टाफ नर्स यूनानी भर्ती का नोटिफिकेशन, इस दिन से भरे जाएंगे फॉर्म
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं