RBI Assistant Admit Card 2023: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने आरबीआई असिस्टेंट प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने आरबीआई भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे बैंक की आधिकारिक वेबसाइट opportunities.rbi.org.in से आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड कर सकते हैं. आईबीपीएस द्वारा इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, ऐसे में उम्मीदवार आईबीपीएस की साइट से परीक्षा से जुड़े अपडेट ले सकते हैं. RBI Assistant Admit Card 2023 direct link
आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिमिनरी परीक्षा का आयोजन 18 और 19 नवंबर को किया जाएगा. जबकि मुख्य परीक्षा 31 दिसंबर 2023 को आयोजित की जाएगी. प्रीलिमिनरी परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार ही मुख्य परीक्षा में भाग ले सकेंगे. इससे पहले आरबीआई असिस्टेंट प्रारंभिक परीक्षा 21 अक्टूबर को और मुख्य परीक्षा 2 दिसंबर को आयोजित की जानी थी, जिसे किन्हीं कारणों से टाल दिया गया.
BPSC 69th Prelims Result 2023: बिहार पीएससी सीसीई प्रीलिम्स के नतीजे, ऐसे करें चेक
आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिमिनरी एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें | How to download RBI Assistant admit card 2023
सबसे पहले उम्मीदवार आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट Opportunities.rbi.org.in पर जाएं.
होमपेज पर प्रारंभिक परीक्षा के लिए आरबीआई असिस्टेंट एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
ऐसा करने पर आप आईबीपीएस लॉगिन पेज पर पहुंच जाएंगे.
अब मांगी गई जानकारी दर्ज करें और लॉगइन करें.
आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
परीक्षा वाले दिन के साथ भविष्य के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लें.
आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स एग्जाम गाइडलाइन्स
परीक्षा वाले दिन सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर एग्जाम से पहले पहुंचना होगा.
आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स एडमिट कार्ड के साथ पासपोर्ट साइज की फोटोग्राफ को लेकर जाना होगा.
कैलकुलेटर, बुक, नोट बुक, रीटन नोट्स, सेल फोन सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को परीक्षा केंद्र पर लेकर जाने की पूरी मनाही है.
एग्जाम में कॉल लेटर पर अपनी फोटो चिपकाकर और फोटोआईडी लेकर जाना होगा.
बलू या ब्लैक प्वाइंट पेन, मास्क, हैंड सेनेटाइजर को लेकर जाना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं