विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2021

Police Bharti: पुलिस विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 1,718 पदों पर निकाली जाएंगी भर्तियां

Uttarakhand Police Bharti: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को पुलिस विभाग में 1,718 पदों पर जल्द ही भर्तियां करने की घोषणा की.

Police Bharti: पुलिस विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 1,718 पदों पर निकाली जाएंगी भर्तियां
पुलिस विभाग में 1,718 पदों पर की जानी है भर्तियां
नई दिल्ली:

Uttarakhand Police Bharti: उत्तराखंड में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश में लगे युवाओं के लिए एक खुशखबरी है. उत्तराखंड सरकार की ओर से जल्द ही पुलिस विभाग (Police Bharti) में कई पदों पर नौकरियां निकाली जानी हैं. उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने खुद इस बात की जानकारी दी है और कहा कि पुलिस विभाग में जल्द ही कई सारे पदों पर भर्तियां की जाएंगी. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को पुलिस विभाग में 1,718 पदों पर जल्द ही भर्तियां करने की घोषणा की.

ये भी पढ़ें- ये भी पढ़े- UPSC IFS main exam 2021: भारतीय वन सेवा मुख्य परीक्षा 2021 का फॉर्म जारी, 27 फरवरी को होनी है परीक्षा

उन्होंने कहा कि इसमें कांस्टेबल के 1,521 पद और उप-निरीक्षक के 197 पद हैं. जुलाई में मुख्यमंत्री का पद संभालने के शीघ्र बाद धामी ने कहा था कि युवाओं को रोजगार देना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. वहीं अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि युवाओं को अधिकतम रोजगार के अवसर मुहैया कराना हमारी सरकार की प्राथमिकता है. इसी क्रम में अन्य विभागों की तरह पुलिस विभाग के रिक्त पदों पर भी भर्ती शुरू करने का आदेश जारी किया है. सशक्त युवा ही समृद्ध प्रदेश का आधार होते हैं.

मुख्यमंत्री की ओर से की गई इस घोषणा के बाद जल्द ही उत्तराखंड पुलिस भर्ती (Uttarakhand Police Bharti)  से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी होने की उम्मीद है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
HPSC Admit Card 2024: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने भर्ती परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड किया जारी
Police Bharti: पुलिस विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 1,718 पदों पर निकाली जाएंगी भर्तियां
SSC JE आंसर-की 2024 जारी, आपत्ति दर्ज कराने का मौका दो दिन बाद, 5 से 7 जून को हुई थी परीक्षा 
Next Article
SSC JE आंसर-की 2024 जारी, आपत्ति दर्ज कराने का मौका दो दिन बाद, 5 से 7 जून को हुई थी परीक्षा 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com