UPSC Indian Forest Service Main Exam 2021: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) की मुख्य परीक्षा 2021 के आवेदन पत्र जारी कर दिए हैं. भारतीय वन सेवा (आईएफएस) की प्रारंभिक परीक्षा को जिन उम्मीदवारों ने पास किया है, वो यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भारतीय वन सेवा मुख्य परीक्षा 2021 के लिए विस्तृत आवेदन पत्र (Detailed Application Form) को भरकर जमा कर दें. संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार विस्तृत आवेदन पत्र (Detailed Application Form) भरने की प्रक्रिया 15, दिसंबर, 2021 से शुरू हो गई है, जो कि 27 दिसंबर, 2021 तक चलेगी. समय रहते वो उम्मीदवार Detailed Application Form को भर दें, जिन्होंने प्रारंभिक परीक्षा को पास किया है.
ऐसे भरें आवेदन फॉर्म
आवेदन पत्र भरने के लिए उम्मीदवार इस लिंक UPSC IFS पर जाएं और पूछी गई जानकारी भरकर आवेदन फॉर्म जमा कर दें. Detailed Application Form भरते समय उम्मीदवारों को न्यूनतम शिक्षा योग्यता उत्तीर्ण के प्रमाण पत्र अपलोड करने होंगे. साथ ही आवेदन शुल्क भी भरना होगा. यूपीएससी की भारतीय वन सेवा (Main) परीक्षा 2021 के लिए आवेदन शुल्क राशि 200 रुपये रखी गई है. वहीं महिला / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को किसी भी तरह का शुल्क भुगतान नहीं करना होगा.
ये भी पढ़ें- UPSC Exam Admit Card 2021: सिविल सेवा मेन्स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक पर जाकर करें डाउनलोड
UPSC IFS मुख्य परीक्षा कब है?
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) की मुख्य परीक्षा 2021 का आयोजन अगले साल किया जाना है. नोटिस के अनुसार ये परीक्षा 27 फरवरी, 2022 से आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा को कई शहरों में आयोजित किया जाएगा. अधिसूचना के अनुसार परीक्षा भोपाल, चेन्नई, दिल्ली (Delhi), दिसपुर (गुवाहाटी), हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, नागपुर, पोर्ट ब्लेयर और शिमला में आयोजित होगी.
याद रखें की आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 27, दिसंबर, 2021 शाम 6 बजे की है. जो उम्मीदवार समय रहते फॉर्म नहीं भरेंगे, उन्हें UPSC IFS की मुख्य परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं