UPSC IFS Mains Result 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC ) ने भारतीय वन सेवा विभाग (Indian Forest Service) की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट अपने आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी कर दिया है. वे सभी उम्मीदवार जो भारतीय वन सेवा की मुख्य परीक्षा 2022 में उपस्थित हुए थे, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से अपने रिजल्ट को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार यहां नीचे दिए जा रहे लिंक से भी अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं.
UPSC IFS Mains Result 2022 के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
आयोग द्वारा यूपीएससी आईएफएस मेन्स 2022 परीक्षा (UPSC IFS Mains 2022 exam) का आयोजन 20 से 27 नवंबर 2022 को किया गया था. भारतीय वन सेवा की मुख्य परीक्षा 2022 में उत्तीर्ण रहे उम्मीदवारों को अब चयन प्रक्रिया के अंतिम राउंड यानी इंटरव्यू व पर्सनैलिटी टेस्ट में भाग लेना होगा. जो उम्मीदवार पर्सनैलिटी टेस्ट (इंटरव्यू ) के लिए क्वालिफाइड हैं, उन्हें इंटरव्यू राउंड के लिए अनिवार्य रूप से अपना विस्तृत आवेदन प्रपत्र-II (DAF-II) भरना और सबमिट करना होगा. आयोग जल्द ही इसकी सूचना अपनी वेबसाइट पर जारी करेगा.
पर्सनैलिटी टेस्ट के समय उम्मीदवारों को अपने आयु, शैक्षिक योग्यता आदि से संबंधित अपने सभी प्रमाण पत्र को प्रस्तुत करना होगा. इंटरव्यू व पर्सनैलिटी टेस्ट का आयोजन संघ लोक सेवा आयोग के नई दिल्ली के ढोलपुर हाउस, शाहजहां रोड स्थित कार्यालय में किया जाएगा.
तमिलनाडु में पुलिस कांस्टेबल के 6,000 पदों के लिए TNUSRB कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट जारी
आयोग अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पर्सनैलिटी टेस्ट (इंटरव्यू ) का शेड्यूल जारी करेगा. उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट www.upsc.gov.in और www.upsconline.in से पर्सनैलिटी टेस्ट (इंटरव्यू ) का ई-समन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
BITS पिलानी में एमबीए प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, Apply now
UPSC IFS Mains Result 2022: ऐसे चेक करें
1.आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
2.होम पेज पर Whats New सेक्शन में जाएं.
3.होमपेज पर ' Indian Forest Service (Main) Examination, 2022 >> Written Result (with Name)' वाले लिंक पर क्लिक करें.
4.आपको यूपीएससी आईएफएस मेन्स रिजल्ट 2022 का पीडीएफ एक नए विंडो में मिलेगा.
5.अब UPSC IFS मेन्स रिजल्ट 2022 डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं