विज्ञापन

UPSC रिजल्ट 2024 में राजस्थान के होनहारों ने लहराया परचम, इतने उम्मीदवारों ने पास की यूपीएससी की परीक्षा

UPSC CSE Result 2024: यूपीएससी परीक्षा में राजस्थान से कई कैंडिडेट पास हुए हैं. राजस्थान के त्रिलोकसिंह करणोत ने पहले अटेम्प्ट में हासिल की 20वीं रैंक हासिल की है. जोधपुर के भाखरी गांव के त्रिलोकसिंह करणोत ने पहले ही प्रयास में 20वीं रैंक पाया है.

UPSC रिजल्ट 2024 में राजस्थान के होनहारों ने लहराया परचम, इतने उम्मीदवारों ने पास की यूपीएससी की परीक्षा
नई दिल्ली:

UPSC CSE Result 2024: यूपीएससी ने सीएसई का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. यूपीएससी की वेबसाइट पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो चुका है. आयोग ने सलेक्ट हुए कैंडिडेट के नाम घोषित कर दिए हैं. यूपीएससी सीएसई परीक्षा में इलाहाबाद की शक्ति दुबे ने टॉप किया है. वहीं राजस्थान से कई कैंडिडेट इस परीक्षा में पास हुए हैं. राजस्थान के त्रिलोकसिंह करणोत ने पहले अटेम्प्ट में हासिल की 20वीं रैंक हासिल की है. जोधपुर के भाखरी गांव के त्रिलोकसिंह करणोत ने पहले ही प्रयास में 20वीं रैंक हासिल कर इतिहास रच दिया है.

इतने उम्मीदवार राजस्थान से हैं

जयपुर के रिदम कटारिया को 370वीं रैंक मिली, वे वर्तमान में ITBP में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर कार्यरत हैं. बाड़मेर के सुखराम भुंकर (448वीं रैंक), खेतदान (689वीं), तन्मय मंसूरिया (832वीं) और लोकेन्द्र कुमार ने 954वीं रैंक लाकर सफलता हासिल की है. तन्मय, बाड़मेर जिला अस्पताल के PMO डॉ. बीएल मंसूरिया के बेटे हैं. सीकर के नीमकाथाना की नम्रता मीणा ने 743वीं रैंक प्राप्त की है.

Latest and Breaking News on NDTV

Latest and Breaking News on NDTV

Latest and Breaking News on NDTV

टॉप पांच में तीन महिलाएं

यूपीएससी सिविस सेवा परीक्षा 2024 में टॉप पांच उम्मीदवारों में तीन महिलाएं और दो पुरुष हैं. शक्ति दुबे (रोल नंबर 0240782) ने सिविल सेवा परीक्षा, 2024 में पहला स्थान हासिल किया है. उन्होंने राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध को अपने वैकल्पिक विषय के रूप में लेकर परीक्षा उत्तीर्ण की. उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बायोकेमिस्ट्री में स्नातक (बी.एससी.) किया है. 

ये भी पढ़ें-Topper Shakti Dubey Success Story: कौन हैं टॉपर शक्ति दुबे, जिन्होंने यूपीएससी सीएसई परीक्षा में किया टॉप
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: