UP Police Result 2018: जारी हुआ रिजल्ट और एडमिट कार्ड, ये रहा Direct Link,

UP Police Result 2018 जारी हो गया है. UPPBPB की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. परीक्षा 25 और 26 अक्टूबर को ऑफलाइन आयोजित की गई थी.

UP Police Result 2018: जारी हुआ रिजल्ट और एडमिट कार्ड, ये रहा Direct Link,

UP Police Result 2018 वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी कर दिया गया है.

नई दिल्ली:

UP Police Result 2018 जारी हो गया है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही शारीरिक मानक परीक्षण की तारीख आगे बढ़ाई जाएगी. लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परीक्षण देने को मिलेगा. शारीरिक मानक परीक्षण के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी, जिसकी तारीख भी अब आगे बढ़ाई जाएगी. आपको बता दें कि कॉन्सटेबल के करीब 42 हजार पदों भर्ती के लिए लिखित परीक्षा हुई थी. ये परीक्षा 25 और 26 अक्टूबर को ऑफलाइन आयोजित की गई थी.


UP Police Result 2018 Live Updates


5 दिसंबर 2018, 09:10 pm: UP Police Result 2018 के साथ ही एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं.

5 दिसंबर 2018, 08:45 pm: परीक्षा का रिजल्ट जारी..
ये रहा Direct Link- https://cdn.digialm.com//per/g01/pub/1339/ASM/WebPortal/1/index.html?1339@@1@@1#!

5 दिसंबर 2018, 08:00 pm: शारीरिक मानक परीक्षण की तारीख के साथ शारीरिक दक्षता परीक्षा की तारीख भी आगे बढ़ाई जाएगी.

UP Police Result 2018: जारी हुआ कॉन्सटेबल परीक्षा का रिजल्ट, इस Direct Link से करें चेक

5 दिसंबर 2018, 06:30 pm: बता दें कि आज शारीरिक मानक परीक्षण होना था जिसकी तारीख अब आगे बढ़ा दी गई है.

5 दिसंबर 2018, 05:15 pm: UP Police Result 2018 किसी भी समय जारी हो सकता है.

5 दिसंबर 2018, 03:40 pm: आप नीचे दी गई तस्वीर में देख सकते हैं कि आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तारीख2 नवंबर थी.

up police, up police result, up police result 2018, up police constable result,up police constable result 2018, Uppbpb, http://uppbpb.gov.in/

5 दिसंबर 2018, 02:40 pm:  UPPBPB ने एक नया नोटिस जारी किया है, जिसके मुताबिक फाइनल आंसर-की जारी कर दी गई है. मगर लिंक पर क्लिक करने पर Objection form will be closed on 2 November at 2.00 PM ये लिखकर आ रहा है. यानी कि आप आपत्ति दर्ज नहीं कर सकते क्योंकि आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तारीख 2 नवंबर थी. इससे साफ पता चल रहा है कि आयोग कि वेबसाइट कई तकनीकी समस्याओं का सामना कर रही है.

UP Police Result 2018: इस Direct Link से चेक करें रिजल्ट

 UP Police New Notice On Final Answer Key


5 दिसंबर 2018, 02:16 pm: चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति सिविस और पीएसी में की जाएगी.

5 दिसंबर 2018, 01:51 pm: शारीरिक मानक परीक्षण के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी. क्योंकि अभी तक रिजल्ट जारी नहीं हुआ इसीलिए शारीरिक दक्षता परीक्षा की तारीख में भी बदलाव हो सकता है.

5 दिसंबर 2018, 01:22 pm: कुछ वेबसाइट्स ने ये खबर प्रकाशित की है कि भर्ती परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार की रात को जारी हो गया है. ये खबरें खलत है. ऑफिशियल वेबसाइट पर इस प्रकार की कोई जानकारी नहीं है, हमने UPPBPB के अधिकारी से बात की है, उन्होंने कहा कि रिजल्ट अभी जारी नहीं किया गया है.

5 दिसंबर 2018, 01:02 pm: बता दें कि कॉन्सटेबल परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को जारी होना था, लेकिन टेक्नीकल समस्या का चलते कल रिजल्ट नहीं जारी हो पाया.

5 दिसंबर 2018, 12:45 pm: आज दोपहर में रिजल्ट जारी किया जा सकता है,UPPBPB की टेक्नीकल टीम रिजल्ट अपलोड करने की तैयारी कर रही है.

5 दिसंबर 2018, 12:30 pm: कुल रिक्तियों की संख्या को देखते हुए योग्यता के आधार पर 1.5 गुना अभ्यार्थियों को  शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा.

5 दिसंबर 2018, 12:00 pm:

1.5 गुना अभ्यार्थियों को  शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा

शारीरिक मानक परीक्षण उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों कानपुर नगर, झांसी, गोरखपुर, बस्ती, गोण्डा, लखनऊ, अयोध्या, आगरा, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, सहारनपुर, वाराणसी, आजमगढ़, मिर्जापुर, प्रयागराज और बांदा जिले में आयोजित की जाएगी.

5 दिसंबर 2018, 11:55 am:

42 हजार पदों पर होगी भर्ती

यूपी पुलिस (UP Police) में कॉन्सटेबल के करीब 42 हजार पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा हुई थी. लिखित परीक्षा 25 और 26 अक्टूबर को आयोजित की गई थी. लिखित परीक्षा 25 अक्टूबर को एक शिफ्ट और और 26 अक्टूबर को 2 शिफ्टों में हुई थी. परीक्षा 16 जिलों के 482 केंद्रों में हुई थी.

5 दिसंबर 2018, 11:50 am:

UP Police Result 2018 ऐसे कर पाएंगे चेक

स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए UP Police Result के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नया पेज खुलने पर, मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं.

अन्य खबरें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com