UP Police Result 2018 Live Updates
5 दिसंबर 2018, 09:10 pm: UP Police Result 2018 के साथ ही एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं.
5 दिसंबर 2018, 08:45 pm: परीक्षा का रिजल्ट जारी..
ये रहा Direct Link- https://cdn.digialm.com//per/g01/pub/1339/ASM/WebPortal/1/index.html?1339@@1@@1#!
5 दिसंबर 2018, 08:00 pm: शारीरिक मानक परीक्षण की तारीख के साथ शारीरिक दक्षता परीक्षा की तारीख भी आगे बढ़ाई जाएगी.
UP Police Result 2018: जारी हुआ कॉन्सटेबल परीक्षा का रिजल्ट, इस Direct Link से करें चेक
5 दिसंबर 2018, 06:30 pm: बता दें कि आज शारीरिक मानक परीक्षण होना था जिसकी तारीख अब आगे बढ़ा दी गई है.
5 दिसंबर 2018, 05:15 pm: UP Police Result 2018 किसी भी समय जारी हो सकता है.
5 दिसंबर 2018, 03:40 pm: आप नीचे दी गई तस्वीर में देख सकते हैं कि आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तारीख 2 नवंबर थी.
5 दिसंबर 2018, 02:40 pm: UPPBPB ने एक नया नोटिस जारी किया है, जिसके मुताबिक फाइनल आंसर-की जारी कर दी गई है. मगर लिंक पर क्लिक करने पर Objection form will be closed on 2 November at 2.00 PM ये लिखकर आ रहा है. यानी कि आप आपत्ति दर्ज नहीं कर सकते क्योंकि आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तारीख 2 नवंबर थी. इससे साफ पता चल रहा है कि आयोग कि वेबसाइट कई तकनीकी समस्याओं का सामना कर रही है.
UP Police Result 2018: इस Direct Link से चेक करें रिजल्ट
UP Police New Notice On Final Answer Key
5 दिसंबर 2018, 02:16 pm:5 दिसंबर 2018, 01:51 pm:5 दिसंबर 2018, 01:22 pm:5 दिसंबर 2018, 01:02 pm: 5 दिसंबर 2018, 12:45 pm: 5 दिसंबर 2018, 12:30 pm: 5 दिसंबर 2018, 12:00 pm:1.5 गुना अभ्यार्थियों को शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा5 दिसंबर 2018, 11:55 am:
42 हजार पदों पर होगी भर्ती5 दिसंबर 2018, 11:50 am:
UP Police Result 2018 ऐसे कर पाएंगे चेकस्टेप 1: स्टेप 2: स्टेप 3:स्टेप 4:अन्य खबरें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं