विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2022

उम्र निकल रही है, सेना में भर्ती कब निकलेगी...'- सुनिए चार सालों से भर्ती की तैयार कर रहे युवाओं का दुख

यूपी में बेरोजगारी एक बहुत बड़ा मुद्दा है. कोरोना के कारण लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है, जिससे वो परेशान हैं. बनारस के हरिश्चंद्र कॉलेज के पास एक कैंपस में सेना में भर्ती होने का अभ्यास करने आए युवाओं की भी यही कहानी है.

करीब तीन सालों से सेना में भर्ती नहीं निकलने से परेशान हैं युवा

बनारस:

यूपी में बेरोजगारी एक बहुत बड़ा मुद्दा है. कोरोना के कारण लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है, जिससे वो परेशान हैं. बनारस के हरिश्चंद्र कॉलेज के पास एक कैंपस में सेना में भर्ती होने का अभ्यास करने आए युवाओं की भी यही कहानी है. ये युवा भारतीय सेना में भर्ती होने का सपना देख रहे हैं और दिन रात मेहनत भी कर रहे हैं. लेकिन दुख की बात ये है कि तीन सालों से सेना में भर्ती नहीं निकली हैं. जिसके चलते ये परेशान हैं. इन युवाओं को डर है कि इंतजार करते-करते सेना में भर्ती होने की इनका आयु खत्म न हो जाए.

ये भी पढ़ें-  "सड़कों पर बहुत कम आवारा पशु": पांचवें चरण की वोटिंग से पहले बोली यूपी सरकार

मैदान में प्रैक्टिस करने आए मनु कुमार यादव ने बताया कि वो 3 सालों से सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे हैं. मनु कुमार यादव के अनुसार सेना में जब भर्ती निकलती है, तो अभ्यास करने के लिए यहां पर 150 तक युवा आते हैं. लेकिन भर्ती नहीं निकलने के वजह से ये संख्या अब लगभग 50 रह गई है. वहीं कई सालों से आर्मी में नौकरी न निकलने के कारण मनु काफी परेशान हैं. उनके अनुसार घर की आर्थिक हालत अच्छी नहीं है और परिवार वाले उनका खर्च नहीं उठा पा रहे हैं. उनका केवल एक ही लक्ष्य है कि वो भारतीय सेना में भर्ती हो सकें और रोजगार पा सकें. मनु ने बताया कि रजिस्ट्रेशन करवा उन्हें बोल दिया गया कि कोरोना की लहर आ रही है. 

सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे विमल ने बताया कि वो काफी समय से इंतजार कर रहे हैं कि सेना में भर्ती निकले. लेकिन कोरोना के कारण भर्तियां नहीं निकल रही हैं. वहीं संदीप नाम के युवा ने बताया कि वो 4 साल से सेना में भर्ती होने की तैयारी में जुटे हुए हैं. लेकिन वैकेंसी नहीं निकल रही है. संदीप के अनुसार उनका ये आखिरी अटेम्ट होगा. उनकी आयु निकल रही है. संदीप ने कहा कि तीन साल से भर्ती नहीं हुई है इसलिए आयु में छूट प्रदान की जाए. वहीं एक अन्य युवा ने कहा कि रैलियां हो रही हैं लेकिन भर्ती नहीं निकल रही हैं. भर्ती के समय कोरोना आ जाता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com