UP Home Guard Vacancy 2025: UP में एक बार फिर से सरकारी नौकरी के लिए बंबर वैकेंसी निकलने वाली है. इसके लिए सरकार ने नियमावली तैयार कर ली है. इसके बाद अब इसे कैबिनेट में प्रस्ताव के लिए भेजा जाएगा. प्रस्ताव पास होते ही इस वैकेंसी की नोटिफिकेशन जारी की जाएगी. नोटिफिकेशन के बाद समय तय करते हुए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, पहले फेज में 22000 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को बस 10वीं पास होना होगा.
क्या होनी चाहिए योग्यता
10वीं पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए ये अच्छा मौका आने वाला है. 18 से 45 वर्ष के उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकेंगे. लिखित परीक्षा और दौड़ के बाद मेडिकल टेस्ट करवाया जाएगा. इस भर्ती में भी पूरा प्रोसेस होगा. तो उम्मीदवार अभी से तैयारी शुरू कर दें. अगर आपको ये नौकरी पाना है तो तैयारी करना शुरू कर दें. हालांकि इस वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी होने में कितना समय लगेगा इसकी जानकारी तो अबतक नहीं दी गई है, लेकिन जल्द से जल्द इसे जारी करने की कोशिश है.
यूपी के सीएम ने कुछ समय पहले ही 44 हजार होमगार्ड के भर्ती की घोषण की थी. जिसके बाद नियमावली तैयार की गई थी,अब नियमावली तैयार है. प्रस्ताव पास होने के बाद इसे ऑफिशियली जारी किया जाएगा. अगर तारीखों की बात करें तो अप्रैल के अंत में या मई की शुरुआत में नोटिस जारी होने की पूरा संभावना है.
यूपी पुलिस की भी आने वाली है भर्तियां
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड भी कुछ दिनों में बंपर भर्ती निकालने वाला है. यूपी पुलिस और कारगार विभाग में 28 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां होने वाली है. इस बार पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों, कांस्टेबल के 19220 और जेल वार्डर के 2833 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी.
ये भी पढ़ें-Bihar Assistant Professor Vacancy: बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1700 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं