विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2024

UKPSC RO/ARO Result 2023: समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी का रिजल्ट घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

UKPSC RO/ARO Result 2023: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने यूकेपीएससी आरओ/ एआरओ रिजल्ट आज जारी कर दिया है. उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर चेक करें. 

UKPSC RO/ARO Result 2023: समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी का रिजल्ट घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
UKPSC समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी का रिजल्ट घोषित
नई दिल्ली:

UKPSC RO/ARO Result 2023: आरओ, एआरओ भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने यूकेपीएससी आरओ/ एआरओ रिजल्ट आज जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने यूकेपीएससी समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) की भर्ती दी है, वे अपना रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. आयोग ने यूकेपीएससी आरओ/एआरओ रिजल्ट के साथ भर्ती परीक्षा का फाइनल आंसर-की भी जारी किया है, जिसे आयोग ने वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. यूकेपीएससी आरओ/एआरओ रिजल्ट और आंसर-की चेक और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा.  UPSC EPFO पर्सनल असिस्टेंट के 335 पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 7 मार्च से, डिग्री जरूरी

Direct link to download UKPSC RO/ARO Result 2023

Direct link to download UKPSC RO/ARO final answer key 2023

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) भर्ती परीक्षा का आयोजन पिछले साल किया था. यह परीक्षा 17 दिसंबर, 2023 को आयोजित की गई थी. इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 137 पदों को भरना है.

UPSC ने निकाली 120 पद पर वैकेंसी, बिना परीक्षा होगा चयन, आवेदन शुल्क मात्र 25 रुपये

यूकेपीएससी आरओ/एआरओ रिजल्ट कैसे चेक करें |  How to download UKPSC RO/ARO Result 2023

  • आरओ/एआरओ परिणाम 2023 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार यूकेपीएससी की 

  • आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर आरओ/एआरओ परिणाम, अंतिम उत्तर कुंजी 2023 लिंक पर क्लिक करें.

  • ऐसा करने के साथ ही रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • अब यूकेपीएससी आरओ/एआरओ रिजल्ट जांचें और डाउनलोड करें.

  • अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

Govt Job: 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी चाहिए तो जान लें ये वैकेंसी, मौका सिर्फ 8 मार्च तक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com