UKPSC PA (High court Staff) Prelim Exam Result Declared: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने पर्सनल असिस्टेंट (हाईकोर्ट स्टाफ) प्रारंभिक परीक्षा 2019 के लिए रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट UKPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. प्रारंभिक परीक्षा 28 फरवरी, 2020 को आयोजित की गई थी. प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार अब मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. UKPSC पर्सनल असिस्टेंट (हाईकोर्ट स्टाफ) की भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा दिसंबर 2020 में आयोजित करेगा, हालांकि अभी परीक्षा की तारीख तय नहीं की गई है.
UKPSC पर्सनल असिस्टेंट (हाई कोर्ट स्टाफ) भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. आयोग ने कट ऑफ मार्क्स और उम्मीदवारों के नंबर भी जारी कर दिए हैं. जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ मार्क्स 75.50 है. SC के उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ मार्क्स 13.75 है. EWS के उम्मीदवारों के लिए 28.75 है और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 61.50 है.
उत्तराखंड की जनरल कैटेगरी की महिलाओं के लिए कट ऑफ 70.75 है, SC की महिला उम्मीदवारों के लिए 10.25, ओबीसी के लिए 14.25 और वहीं, EWS उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ 68.75 है.
UKPSC PA (High court Staff) Prelim Exam Result: Direct Link
प्रीलिमिनरी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार इन स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
- सबसे पहले UKPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद होम पेज पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- अब PA prelim exam 2019 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- रिजल्ट चेक करके रिजल्ट की पीडीएफ फाइल डाउलोड कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं