TNUSRB PC Exam Result 2021: तमिलनाडु यूनिफॉर्म्ड सर्विस रिक्रूटमेंट बोर्ड (TNUSRB) ने राज्य में ग्रेड II पुलिस कांस्टेबल, ग्रेड II जेल वार्डर और फायरमैन की भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. यह परीक्षा 13 दिसंबर 2020 को आयोजित की गई थी, जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट www.tnusrb.tn.gov.in से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
TNUSRB PC Exam Result 2021: Direct Link
परीक्षा का परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है. उम्मीदवार जो प्रमाण पत्र सत्यापन, शारीरिक माप परीक्षण, धीरज परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए उपस्थित होने के लिए पात्र हैं, उनके रोल नंबर परिणाम की पीडीएफ फाइल में शामिल हैं.
इन सभी परीक्षाओं में भाग लेने के लिए पात्र उम्मीदवारों के लिए कॉल लेटर जल्द ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे.
इस परीक्षा के माध्यम से पुलिस कांस्टेबल, जेल वार्डर और फायरमैन पदों की कुल 10,906 रिक्तियों को भरा जाएगा.
भर्ती की घोषणा 17 सितंबर को की गई थी और केवल 10वीं कक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवारों को इसके लिए आवेदन करने की अनुमति दी गई थी. उच्च शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवारों को आवेदन करने की अनुमति नहीं थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं