विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2018

24 मार्च को जारी की जाएगी TNUSRB कॉमन भर्ती एग्‍जाम 2017 की आंसर-की

आंसर-की TNUSRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी. फिलहाल जो आंसर-की जारी की जाएगी वह फाइनल आंसर-की नहीं होगी. उम्मीदवारों को केवल फाइनल आंसर-की के लिए चुनौती प्रस्तुत करने की अनुमति दी जाएगी.

24 मार्च को जारी की जाएगी TNUSRB कॉमन भर्ती एग्‍जाम 2017 की आंसर-की
तमिलनाडु यूनिफ़ॉर्मड सर्विसेज भर्ती बोर्ड (TNUSRB) द्वारा आम भर्ती-2017-18 की आंसर-की 24 मार्च 2018 को जारी की जाएगी. आंसर-की TNUSRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी. फिलहाल जो आंसर-की जारी की जाएगी वह फाइनल आंसर-की नहीं होगी. उम्मीदवारों को केवल फाइनल आंसर-की के लिए चुनौती प्रस्तुत करने की अनुमति दी जाएगी. आंसर-की को चैलेंज करने की लास्‍ट डेट 2 अप्रैल, 2018 होगी.
 
केनरा बैंक ने जारी किए प्रोबेशनरी ऑफिसर्स पद के लिए हुए एग्‍जाम के रिजल्‍ट
 
6140 पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी और यह 80 अंकों की थी. उम्मीदवारों को सभी सवालों के प्रयास के लिए 1 घंटे और 20 मिनट का समय दिया गया था.
क्‍वेश्‍चन पेपर में 2 भाग थे. जनरल नॉलेज के 50 अंक और मनोविज्ञान का भाग 30 अंकों का था. ‘हिंदू’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, ग्रेड -2 पुलिस कॉन्‍स्टेबल, ग्रेड II जेल वॉर्डर और फायरमैन के पद पर संयुक्त भर्ती के लिए सेंट्रल जॉन में कुल 35,695 उम्मीदवार शामिल हुए थे.

उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए, बोर्ड फाइनल आंसर-की तैयार करेगा, जो लिखित परीक्षा के परिणाम के आधार पर होगी. जिन उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त होगी, उन्हें अगले चरण में माप परीक्षण, धीरज परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षण से गुजरना होगा.

करियर की और खबरों के लिए क्लिक करें
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com