SSC SI Admit Card 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स और दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 4300 रिक्तियों को भरा जाएगा. एसएससी सेंट्रल रीजन वेबसाइट ने एसएससी एसआई एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करने का लिंक जारी किया है. एसएससी भर्ती पोर्टल तक पहुंचने के लिए, उम्मीदवारों को अपनी पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी.
SSC SI Admit Card 2022: इस लिंक से करें डाउनलोड
RSMSSB Admit Card 2022: फॉरेस्ट और फॉरेस्ट गार्ड के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड, एग्जाम 6 नवंबर को
परीक्षा तिथि
एसएससी एग्जाम शेड्यूल के अनुसार दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स परीक्षा का आयोजन 9 से 11 नवंबर, 2022 तक किया जाएगा. इस भर्ती परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे. पेपर 1 के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय मिलेगा. पेपर 1 में 200 अंकों के लिए कुल 200 प्रश्न होंगे. वहीं पेपर 2 में इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन से 200 प्रश्न होंगे. उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी है. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिए जाएंगे.
SSC SI Admit Card 2022: ऐसे करें डाउनलोड
1.सबसे पहले उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
2.इसके बाद एसएससी के क्षेत्रीय वेबसाइटों के लिंक पर क्लिक करें.
3.अब एसएससी सीआर वेबसाइट पर क्लिक करें.
4.स्क्रीन पर एक नया वेबपेज दिखाई देगा.
5.अब एसआई एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
6.एक नया लॉगिन पेज खुलेगा.
7.आपकी पंजीकरण आईडी और जन्म तिथि दर्ज करें.
8.ऐसा करने के साथ ही दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ एसआई परीक्षा आवेदन की स्थिति स्क्रीन पर दिखाई देगी.
9.एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें.
10.अंत में भविष्य के संदर्भों के लिए एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट लें.
Video: केरल : पद्मनाभ मंदिर से निकला भगवान विष्णु का जुलूस, 5 घंटे बंद रहा तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं