SSC JHT 2024 Admit Card: एसएससी जेएचटी परीक्षा का आयोजन 9 दिसंबर को किया जाना है, जिसके लिए एडमिट कार्ड आज जारी किया जाएगा. कर्मचारी चयन आयोग (SSC), आज, 4 दिसंबर को जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (JHT 2024) भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. जिन उम्मीदवारों ने एसएससी जेएचटी 2024 परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, वे अपना एडमिट कार्ड एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. एसएससी जेएचटी 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का प्रयोग करना होगा.
SSC JHT 2024 एडमिट कार्ड आज होगा जारी, जूनियर-सीनियर ट्रांसलेटर के 312 पद, 9 दिसंबर को परीक्षा
ट्रांसलेटर के 312 पद
एसएससी जेएचटी भर्ती 2024 के जरिए कुल 312 पदों को भरा जाएगा. ये भर्तियां जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर की जाएंगी.
एसएससी जेएचटी 2024 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें (How to Download SSC JHT Admit Card 2024)
सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर ‘SSC JHT Admit Card 2024' लिंक पर क्लिक करें.
अब लॉगिन क्रेडेंशियल के तौर पर रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
ऐसा करने के साथ ही एसएससी जेएचटी एडमिट कार्ड 2024 स्क्रीन पर आ जाएगा.
अब एसएससी एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और उसे भविष्य के लिए सहेजें.
BPSC 70th CCE प्रीलिम्स परीक्षा 2024, 13 और 14 दिसंबर को, एडमिट कार्ड के लिए Direct Link
एसएससी जेएचटी 2024 परीक्षा पैटर्न
एसएससी जेएचटी परीक्षा में दो पेपर होंगे-पेपर I और पेपर II. पेपर 1 में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे. परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में होगी, जिसमें 100 अंकों के लिए कुल 100 प्रश्न होंगे. परीक्षा की अवधि दो घंटे होगी. वहीं पेपर II में सभी प्रश्न सब्जेक्टिव होंगे. परीक्षा डिस्क्रिप्टिव होगी, जो कुल 200 अंकों के लिए होगी. इसमें ट्रांलेशन और निबंध से प्रश्न होंगे. प्रश्न पत्र हिंदी और इंग्लिश दोनों लैंग्वेज में होंगे.