SSC Stenographer Admit Card 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने ग्रुप सी और डी में स्टेनोग्राफर की भर्ती के लिए परीक्षा केंद्र शहर की सूचना पर्ची जारी कर दी है. जो एसएससी की आधिकारिक वेबाइट पर मौजूद है. वहीं एसएससी स्टेनोग्राफर 2024 परीक्षा का आयोजन 10 और 11 दिसंबर 2024 को किया जाना है. इस भर्ती परीक्षा के जरिए देश के विभिन्न सरकारी विभागों में 2006 रिक्तियों को भरना है. ऐसे में लाखों उम्मीदवारों को एसएससी स्टेनोग्राफर एडमिट कार्ड 2024 का बेसब्री से इंतजार है.
एसएससी स्टेनोग्राफर एडमिट कार्ड 2024 आने वाले हफ्ते में जारी कर दिया जाएगा, जिसे आयोग द्वारा डाक से नहीं भेजा जाएगा. उम्मीदवार इसे एसएससी की आधिकारिक एसएससी वेबसाइट से सीधे डाउनलोड कर सकेंगे. एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा 2024 का आयोजन कई शिफ्टों में किया जा रहा है.
एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 प्रक्रिया में दो चरण शामिल हैं. पहला चरण कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (CBE) है, जहां उम्मीदवारों की सामान्य जागरूकता, तर्क कौशल और अंग्रेजी भाषा प्रवीणता का परीक्षण किया जाएगा. ये सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे. सीबीई परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार दूसरे चरण की परीक्षा में भाग लेंगे. दूसरा तरण स्किल टेस्ट का होगा. इसमें उम्मीदवार को तय स्पीड में टाइपिंग करके दिखाना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं