SSC Constable 2021: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) आज कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) भर्ती का पंजीकरण शुरू करेगा. SSC GD कांस्टेबल के आवेदन पत्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर उपलब्ध होंगे. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 10 मई है. इस परीक्षा के अंतिम संस्करण में कुल 52,20,335 उम्मीदवारों ने 60,000 रिक्तियों के करीब पंजीकरण कराया था.
SSC कांस्टेबल (GD) परीक्षा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) और असम राइफल्स में राइफलमैन (सामान्य ड्यूटी) के चयन के लिए हर साल आयोजित की जाती है. इन पदों पर चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षण, शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण और चिकित्सा परीक्षा के माध्यम से किया जाता है.
कंप्यूटर-आधारित परीक्षा 2 अगस्त से 25 अगस्त तक होगी. SSC कंप्यूटर-आधारित परीक्षण के लिए मॉक टेस्ट जारी करेगा. कंप्यूटर-आधारित परीक्षा में अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवार अन्य चयन परीक्षणों के लिए उपस्थित होने के पात्र होंगे. सीएपीएफ द्वारा तय किए गए विभिन्न केंद्रों पर शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी.
अंतिम नोटिफिकेशन के अनुसार, इस परीक्षा के लिए आवश्यक न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 10वीं पास है. उम्मीदवार की आयु 18-23 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
शारीरिक मानक परीक्षण और चिकित्सा परीक्षा के एडमिट कार्ड CRPF की वेबसाइट www.crpf.gov.in पर अपलोड किए जाएंगे. सीआरपीएफ द्वारा तय किए गए विभिन्न सीएपीएफ द्वारा शारीरिक मानक परीक्षण और चिकित्सा परीक्षा आयोजित की जाएगी. (परीक्षा का नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं