SSC CGL 2024 Tier 1 Exam Dates: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी सीजीएल 2024 टियर 1 परीक्षा की तिथियां जारी कर दी हैं. एसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL 2024) टियर 1 परीक्षा 9 सितंबर से 16 सितंबर तक आयोजित की जाएंगी. जिन उम्मीदवारों ने एसएससी सीजीएल 2024 के लिए अप्लाई किया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं. एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा क्वालीफाइ करने वाले उम्मीदवारों के लिए एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. यह परीक्षा दिसंबर में होगी. बता दें कि एसएससी सीजीएल 2024 परीक्षा दो टियर में आयोजित किया जाता है. ये परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में होती हैं.
SSC CGL 2024: परीक्षा का पैटर्न
एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी, जिसमें 100 प्रश्न होंगे. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी है. सीजीएल टियर 1 परीक्षा में उम्मीदवारों से जनरल इंटलीजेंस, रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेट एप्टीट्यूड और इंग्लिश से प्रश्न होंगे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को दो अंक मिलेंगे, जबकि गलत उत्तर देने पर 0.50 अंक काट लिए जाएंगे.
SSC CGL 2024: एप्लिकेशन करेक्शन विंडो
एसएससी सीजीएल 2024 एप्लिकेशन करेक्शन विंडो 10 अगस्त से खोल दी जाएगी. इस विंडो के माध्यम से जिन उम्मीदवारों ने एसएससी सीजीएल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे. एसएससी सीजीएल 2024 एप्लिकेशन करेक्शन विंडो 11 अगस्त 2024 तक खुली रहेगी.
SSC CGL 2024: 17 हजार से अधिक पद
एसएससी सीजीएल भर्ती परीक्षा के जरिए 17,727 पदों को भरा जाना है. इस भर्ती परीक्षा के जरिए शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की नियुक्ति भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संस्थानों में ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं