SSC CGL 2024 Registration Deadline Extended: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सीजीएल यानी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा (SSC CGL 2024) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब एसएससी सीजीएल 2024 के लिए आवेदन फॉर्म 27 जुलाई 2024 तक भरे जाएंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इससे पहले एसएससी के सीजीएल के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 जुलाई थी.
SSC CGL 2024: पदों की संख्या
एसएससी सीजीएल 2024 भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 17,727 पदों को भरा जाना है. ये भर्तियां ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों के लिए की जाएंगी. भर्तियां असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, ऑडिटर, अकाउंटेंट, टैक्स असिस्टेंट, जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर, रिसर्च असिस्टेंट सहित कई पदों पर की जाएंगी.
UPSC की प्रिलिम्स परीक्षा पास करने वालों को मिलेगा 1 लाख रुपये, सरकार ने किया ऐलान
SSC CGL 2024: कौन कर सकता है अप्लाई
किसी भी विषय में बैचलर डिग्री करने वाले उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. एसएससी सीजीएल भर्ती के लिए उम्मीदवार का उम्र 18 साल से 32 साल के बीच होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवार को पांच साल और दिव्यांगों को दस साल की छूट मिलेगी.
SSC CGL 2024: आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग और पूर्व सैनिक वर्ग के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं