विज्ञापन

Railway Recruitment 2025: रेलवे में अप्रेंटिस के लिए निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर ), बिलासपुर मंडल (छत्तीसगढ़) में अप्रेंटिस के पदों के लिए बंपर भर्तियां निकाली है. इसके लिए जॉब नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

Railway Recruitment 2025: रेलवे में अप्रेंटिस के लिए निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन
नई दिल्ली:

Railway Recruitment 2025: अगर आप रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल, रेलवे में वैकेंसी निकली है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर ), बिलासपुर मंडल (छत्तीसगढ़) में अप्रेंटिस की वैकेंसी निकाली गई है. अगर आप इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं. तो जल्द अप्लाई कर लें. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस भर्ती के जरिए 835 पदों को भरा जाएगा. इन पदों को भरने के लिए आईटीआई पास अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं. एसईसीआर की आधिकारिक वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. 

ये  वैकेंसी कारपेंटर, फिटर, प्लंबर सहित विभिन्न ट्रेडों के लिए निकाली गई हैं. सलेक्ट होने वाले अप्रेंटिस अभ्यर्थियों को एक साल की ट्रेनिंग दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी जाती है.

वैकेंसी डिटेल्स

  • (ट्रेड के अनुसार रिक्तियों की संख्या)
  • कारपेंटर पद 38 (अना. 15)
  • इलेक्ट्रिशियन पद 182 (अना. 74)
  • इलेक्ट्रॉनिक/मैकेनिक पद 5 (अना. 02)
  • फिटर पद 208 (अना. 84)
  • मशीनिस्ट पद 04 (अना. 02)
  • पेंटर पद 45 (अना. 18)
  • प्लंबर पद 25 (अना. 09)
  • कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (कोपा ) पद 100 (अना. 40)
  • ड्राफ्ट्समैन (सिविल) पद 11 (अना.4)
  • आर.ए.सी. मेकेनिक पद 40 (अना.16)
  • शीट मेटल वर्कर पद 04 (अना. 02)
  • स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) पद 27(अना. 11)
  • स्टेनोग्राफर (हिंदी) पद 19 (अना. 08)
  • डीजल मेकेनिक पद 08 (अना. 03)
  • टर्नर पद 04 (अना. 02)
  • वेल्डर पद 19 (अना. 08)
  • वायरमैन पद 90 (अना. 36)
  • प्रयोगशाला सहायक पद 04 (अना. 02)
  • डिजिटल फोटोग्राफर पद 02 (अना. 01)

ये भी पढ़ें-Agniveer Recruitment 2025: इंडियन आर्मी में अग्निवीरों की भर्ती के लिए आवेदन की तारीख पोस्टपोन, इस नई तारीख को कर लें नोट

आयु सीमा इतनी होनी चााहिए

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास न्यूनतम आयु सीमा 15 साल होनी चाहिए और अधिकतम आयु सीमा 24 साल होनी चाहिए.  25 मार्च 2025 के आधार पर आयु की गणना की जाएगी. आरक्षित उम्र के लोगों के लिए सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-JMI Admission 2025: जामिया में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, CUET स्कोर से 25 कोर्सेज में मिलेगा दाखिला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: