विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2023

SCC JHT 2023: जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर पेपर II परीक्षा तारीख का ऐलान, एग्जाम की फुल डिटेल

SCC JHT 2023 Paper II date: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जेएचटी 2023 पेपर II परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है. शेड्यूल के मुताबिक यह परीक्षा 31 दिसंबर को होगी. 

SCC JHT 2023: जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर पेपर II परीक्षा तारीख का ऐलान, एग्जाम की फुल डिटेल
SCC JHT 2023: जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर पेपर II परीक्षा तारीख का ऐलान
नई दिल्ली:

SCC JHT 2023 Paper II date: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जेएचटी 2023 पेपर II परीक्षा की तारीख आज, 21 सितंबर को घोषित कर दी है. शेड्यूल के मुताबिक जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेट्र परीक्षा 2023 (पेपर-II) का आयोजन 31 दिसंबर 2023 को किया जाएगा. आयोग ने नोटिस जारी करते हुए कहा, ''जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेट्र परीक्षा 2023 (पेपर-II) 31 दिसंबर, 2023 को आयोजित करने का निर्णय लिया है.''

आयोग के पहले नोटिफिकेशन के मुताबिक एसएससी जेएचटी पेपर I परीक्षा का आयोजन 16 अक्टूबर 2023 को किया जाना है. यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी. जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेट्र परीक्षा 2023 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए परीक्षा तिथि नोट कर सकते हैं.

SBI Recruitment 2023: एसबीआई में अपरेंटिस 6,160 पदों पर आवेदन करने का आखिरी मौका, जानें सैलरी डिटेल

पेपर II का एग्जाम पैटर्न

एसएससी जेएचटी पेपर II के जरिए उम्मीदवारों के अनुवाद करने और निबंध लिखने की क्षमता का परीक्षण किया जाएगा. यह परीक्षा दो घंटे की होगी और वर्णनात्मक प्रकृति की होगी. परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी. 

BPSC Teacher Recruitment 2023: बिहार के युवाओं के लिए बड़ी खबर, मुख्यमंत्री का ऐलान, सरकारी स्कूलों में होंगी 69,692  शिक्षकों की भर्ती

एसएससी जेएचटी मेरिट लिस्ट 

एसएससी जेएचटी अंतिम मेरिट सूची पेपर 1 और 2 में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर तैयार की जाएगी. एसएससी प्रत्येक श्रेणी के लिए कट ऑफ तय करेगा. जो उम्मीदवार अपनी श्रेणी की कटऑफ को पार कर लेंगे, उन्हें डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन राउंड के लिए उपस्थित होना होगा. एसएससी भर्ती प्रक्रिया के जरिए जूनियर हिंदी ट्रांसलेट्र के 307 पदों को भरा जाएगा. ये भर्तियां केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में की जाएंगी. 

Coal India Recruitment: कोल इंडिया ने निकाली बंपर वैकेंसी, मैनेजमेंट ट्रेनी के 560 पद, योग्यता समेत अन्य डिटेल 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com