विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2023

BPSC Teacher Recruitment 2023: बिहार के युवाओं के लिए बड़ी खबर, मुख्यमंत्री का ऐलान, सरकारी स्कूलों में होंगी 69,692  शिक्षकों की भर्ती

BPSC Teacher Recruitment 2023: बिहार में नौकरी की बहार है. बिहार सरकार ने एक बार फिर राज्य में शिक्षकों की बंपर बहाली के लिए हरी झंडी दे दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 69,692 शिक्षकों की भर्ती का फैसला लिया गया है.

BPSC Teacher Recruitment 2023: बिहार के युवाओं के लिए बड़ी खबर, मुख्यमंत्री का ऐलान, सरकारी स्कूलों में होंगी 69,692  शिक्षकों की भर्ती
BPSC Teacher Recruitment 2023: बिहार के युवाओं के लिए बड़ी खबर, मुख्यमंत्री का ऐलान..
नई दिल्ली:

BPSC Teacher Recruitment 2023: बिहार में नौकरी की बहार है. आए दिन बिहार सरकार द्वारा सरकारी नौकरी की घोषणा की जा रही है. लेटेस्ट अपडेट है कि बिहार सरकार ने एक बार राज्य में शिक्षकों की बंपर बहाली के लिए हरी झंडी दे दी है. राज्य के सरकारी स्कूलों में कुल 69,692 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. बिहार लोक सेवा आयोग जल्द ही राज्य के सरकारी स्कूलों में 69,692 शिक्षकों की भर्ती करेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में सरकारी स्कूलों में 69,692 शिक्षकों की भर्ती का फैसला लिया गया है. कैबिनेट ने राज्य में कार्यरत लगभग 30,000 शिक्षा सेवकों और 10,000 विकास मित्रों के मासिक मानदेय में 100 प्रतिशत बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है.

UPSC ESE 2024: यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक, 167 रिक्तियों के लिए ऐसे भरे फॉर्म 

बैठक के बाद अतिरिक्त मुख्य सचिव (Cabinet Secretariat) एस सिद्धार्थ ने संवाददाताओं को बताया कि कैबिनेट ने विभिन्न कक्षाओं के लिए 69,692 शिक्षकों की भर्ती के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. फिलहाल बिहर में 1 लाख 70 हजार 461 शिक्षकों की भर्ती ल रही है, इसके पूरा होने के बाद बीपीएससी द्वारा भर्ती प्रक्रिया का ऐलान किया जाएगा. मुख्य सचिव ने आगे कहा कि कैबिनेट ने 'शिक्षा सेवकों' और 'विकास मित्रों' के मासिक मानदेय में 100 प्रतिशत बढ़ोतरी को भी मंजूरी दे दी है.

Coal India Recruitment: कोल इंडिया ने निकाली बंपर वैकेंसी, मैनेजमेंट ट्रेनी के 560 पद, योग्यता समेत अन्य डिटेल 

कैबिनेट ने 'शिक्षा सेवकों' और 'विकास मित्रो' के मासिक मानदेय में 100 प्रतिशत बढ़ोतरी की भी मंजूरी दी है. अधिकारी ने बताया कि शिक्षा सेवकों के वेतन में बढ़ोतरी के बाद उन्हें प्रति माह 11,000 रुपये की जगह 22,000 रुपये मिलेंगे, साथ ही 5 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि भी होगी. राज्य की पंचायतों में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के तहत काम करने वाले लगभग 9,825 विकास मित्रों को अब मौजूदा 13,700 रुपये के बजाय 25,000 रुपये से अधिक का मासिक मानदेय मिलेगा. 

BSSC Recruitment 2023: 12वीं पास हैं तो बिहार में निकली इस सरकारी नौकरी के लिए आज ही करें आवेदन, कहीं छूट न जाए मौका


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com