विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2022

SBI Recruitment 2022: भारतीय स्टेट बैंक ने मैनेजर के पदों पर निकाली भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू, योग्यता देखें

SBI Recruitment 2022: भारतीय स्टेट बैंक ने मैनेजर के 55 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. 

SBI Recruitment 2022: भारतीय स्टेट बैंक ने मैनेजर के पदों पर निकाली भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू, योग्यता देखें
SBI Recruitment 2022: भारतीय स्टेट बैंक ने मैनेजर के पदों पर निकाली भर्ती
नई दिल्ली:

SBI Recruitment 2022: भारतीय स्टेट बैंक ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है. ये भर्तियां रेगुलर बेसिस पर मैनेजर (क्रेडिट एनालिस्ट) के पदों पर की जाएंगी. एसबीआई ने इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. आवेदन प्रक्रिया 22 नवंबर से शुरू है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट https://bank.sbi/careers से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 12 दिसंबर 2022 तक भरे जाएंगे. बता दें कि इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कोई परीक्षा नहीं देनी होगी. उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा.

SBI Recruitment 2022: नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

SBI Recruitment 2022: शैक्षणिक योग्यता

भारतीय स्टेट बैंक की इस नौकरी के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके पास किसी भी विषय में बैचलर डिग्री के साथ फाइनेंस में एमबीए या पीजीडीबीए या पीजीडीबीएम या सीए या सीएफए या आईसीडब्ल्यूए डिग्री हो. इसके अलावा संबंधित क्षेत्र में तीन साल का कार्यानुभव प्राप्त हो. 

ONGC Recruitment 2022: ओएनजीसी ने अप्रेंटिस के पदों पर निकाली भर्ती, ITI पास करें आवेदन

SBI Recruitment 2022: सैलरी

चयनित उम्मीदवारों का प्रोबेशन पीरियड दो साल का होगा और उन्हें  63840-1990/5-73790-2220/2-78230 रुपये मिलेगी. 

MPPEB Recruitment 2022: मध्य प्रदेश में असिस्टेंट ऑडिटर, पटवारी के 3555 भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, जनवरी से भरे जाएंगे फॉर्म 

SBI Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया 

भारतीय स्टेट बैंक मैनेजर के इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए इंटरव्यू का आयोजन करेगा. मेरिट लिस्ट इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी. इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर उम्मीदवारों को ईमेल ये वेबसाइट से प्राप्त होगा.

UPSC CDS Result 2022: यूपीएससी सीडीएस 1 फाइनल परीक्षा के नतीजे घोषित, टॉपर लिस्ट देखिए

SBI Recruitment 2022: आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा.  


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com