विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2024

SBI क्लर्क मुख्य परीक्षा 25 को, एग्जाम पैटर्न और समय की अवधि देखें

SBI Clerk Mains Exam Pattern: एसबीआई यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. अब एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा होनी है, यह परीक्षा 25 फरवरी को आयोजित की जाएगी.

SBI क्लर्क मुख्य परीक्षा 25 को, एग्जाम पैटर्न और समय की अवधि देखें
SBI क्लर्क मुख्य परीक्षा 25 को, एग्जाम पैटर्न और
नई दिल्ली:

SBI Clerk Mains Exam Pattern: एसबीआई यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. अब एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा होनी है, यह परीक्षा 25 फरवरी को आयोजित की जाएगी. एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार ही मुख्य परीक्षा में भाग ले सकेंगे. यह परीक्षा भारतीय स्टेट बैंक ने क्लर्क ( जूनियर असिस्टेंट) के कुल 8773 पदों के लिए निकाली है. अगर आपने भी एसबीआई क्लर्क भर्ती परीक्षा 2023 पास की है तो आपके लिए इसके परीक्षा पैटर्न को जानना बेहद जरूरी है. 

UPSC ने निकाली 120 पद पर वैकेंसी, बिना परीक्षा होगा चयन, आवेदन शुल्क मात्र 25 रुपये 

25 फरवरी को होगी परीक्षा

एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी को किया जाना है. हालांकि बैंक ने अभी तक इस भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किया है. उम्मीद है कि एक दो दिन के भीतर एसबीआई क्लर्क मेंस परीक्षा 2024 एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाए. इस परीक्षा में सभी प्रश्न एमसीक्यू आधारित होते हैं. यह परीक्षा 200 अंकों के लिए होंगे, परीक्षा में कुल 190 सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा की अवधि 2 घंटे 40 मिनट है. प्रत्येक प्रश्न एक अंक के लिए होगा.

Govt Job: अब 46 साल की उम्र में पा सकेंगे सरकारी नौकरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान 

SBI Clerk Mains Exam: परीक्षा पैटर्न

एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा में चार विषय होंगे यानी सामान्य अंग्रेजी, क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड, रीजनिंग एप्टिट्यूड , कंप्यूटर एप्टिट्यूड और सामान्य/वित्तीय जागरूकता. सामान्य अंग्रेजी से 40 अंक, क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड से 50, रीजनिंग एप्टिट्यूड और कंप्यूटर एप्टिट्यूड से 50 और जनरल/ फाइनेंशियल अवेयरनेस से 50 अंकों के लिए सवाल होंगे.

Police Bharti 2024: इस राज्य में निकली 4 साल बाद वैकेंसी, पुलिस कांस्टेबल के 4000 पद, पूरी जानकारी यहां 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com