SBI CBO Exam Date 2023 Released: एसबीआई सीबीओ परीक्षा की तारीख जारी कर दी गई है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने आज, 11 जनवरी को सर्कल बेस्ड ऑफिसर (CBO) के पदों के लिए परीक्षा तिथियां जारी कर दी हैं. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, एसबीआई सीबीओ की ऑनलाइन परीक्षा 21 जनवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी. वहीं इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे. जिन उम्मीदवारों ने भारतीय स्टेट बैंक की सर्कल बेस्ड ऑफिसर पदों के लिए अप्लाई किया है, वे परीक्षा की तिथि और एसबीआई सीबीओ एडमिट कार्ड 2023 एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर देख और डाउनलोड कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान का लक्ष्य भारतीय स्टेट बैंक में सर्कल बेस्ड ऑफिसर के कुल 5280 रिक्तियों को भरना है.
एसबीआई सीबीओ की परीक्षा ऑनलाइन होगी. इस ऑनलाइन परीक्षा में 120 अंकों की वस्तुनिष्ठ परीक्षा और 50 अंकों की वर्णनात्मक परीक्षा शामिल होगी. वस्तुनिष्ठ परीक्षा के समापन के तुरंत बाद वर्णनात्मक परीक्षा आयोजित की जाएगी और उम्मीदवारों को अपने वर्णनात्मक परीक्षा उत्तर कंप्यूटर पर टाइप करने होंगे.
SBI Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सर्कल ऑफिसरों की भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन करेगा. परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स की स्क्रीनिंग और इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा.
UPSSSC Recruitment 2024: यूपी में सरकारी नौकरी, 283 पदों के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन, Apply करें
एसबीआई सीबीओ एडमिट कार्ड 2023 कैसे डाउनलोड करेंगे | How to download SBI CBO admit card 2023
एसबीआई सीबीओ एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले एसबीआई के करियर पेज sbi.co.in/web/careers पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर “RECRUITMENT OF CIRCLE BASED OFFICERS” लिंक पर क्लिक करें.
अब अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें.
ऐसा करने पर एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
अब एसबीआई सीबीओ एडमिट कार्ड जांचें और डाउनलोड करें.
अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं