UPPSC PCS Mains 2022 इंटरव्यू लेटर हुआ जारी, यहां से डाउनलोड करें और जानें इंटरव्यू टिप्स

UPPSC PCS Mains 2022 Interview Letter: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने परीक्षा में भाग लेने वाले योग्य उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू लेटर जारी कर दिए हैं. आवेदक यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. साक्षात्कार 21 जुलाई से आयोजित होना है.

UPPSC PCS Mains 2022 इंटरव्यू लेटर हुआ जारी, यहां से डाउनलोड करें और जानें इंटरव्यू टिप्स

UPPSC PCS Mains 2022 इंटरव्यू लेटर हुआ जारी

UPPSC PCS Mains 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने संयुक्त राज्य/ऊपरी अधीनस्थ (मेंस) परीक्षा 2021 में सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू लेटर जारी किया है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी उनके लिए बुलावा पत्र जारी किया गया है केवल वे ही इंटरव्यू राउंड में भाग ले सकेंगे और जिनके लिए जारी नहीं किया गया है उन्हें दोबारा से प्रयास करना होगा. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपने इंटरव्यू लेटर को डाउनलोड कर सकते हैं.

JIPMER जल्द ही 139 नर्सिंग ऑफिसर सहित ग्रुप बी, सी पदों पर भर्ती शुरू करने वाला है, डेट यहां जानें

 UPPSC PCS Mains 2022 Interview: 1285 उम्मीदवार इंटरव्यू में भाग लेंगे 

यूपीपीएससी द्वारा जारी रिजल्ट के अनुसार कुल 1285 उम्मीदवारों ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण की थी. चयन प्रक्रिया का अब अगला चरण साक्षात्कार है, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू राउंड में भाग लेना होगा. इंटरव्यू प्रक्रिया 21 जुलाई से 5 अगस्त तक दो पालियों (सुबह 9 बजे और दोपहर 1 बजे) में आयोजित किया जाना है. 

UPPSC PCS Mains 2022 Interview Letter: डाउनलोड लिंक 

 UPPSC PCS Mains 2022 Interview Letter: कैसे डाउनलोड करें 

  1. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं. 
  2. होम पेज पर उपलब्ध “CLICK HERE TO DOWNLOAD INTERVIEW LETTER FOR ADVT. NO.-A-1/E-1/2021,PCS EXAMINATION-2021” लिंक पर क्लिक करें. 
  3. अब आवश्यक क्रेडेंशियल्स दर्ज करें. 
  4. यूपीपीएससी पीसीएस इंटरव्यू लेटर की जांच करें और उसे डाउनलोड कर के रख लें.
  5. भविष्य में उपयोग के लिए प्रिंटआउट लेकर भी रख सकते है. 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

RPSC Recruitment 2022: राजस्थान में 461 सीनियर PET टीचर भर्ती के लिए कल से कर सकेंगे ऑनलाइन अप्लाई