RPSC Recruitment 2022: राजस्थान में 461 सीनियर PET टीचर भर्ती के लिए कल से कर सकेंगे ऑनलाइन अप्लाई

RPSC Senior PTI Recruitment 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार सीनियर फिजिकल एजुकेशन टीचर (सीनियर पीईटी) की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया कल 15 जुलाई से शुरू की जा रही है. डिटेल में जानकारी यहां देखें.

RPSC Recruitment 2022: राजस्थान में 461 सीनियर PET टीचर भर्ती के लिए कल से कर सकेंगे ऑनलाइन अप्लाई

राजस्थान में 461 सीनियर PET टीचर भर्ती के लिए कल से कर सकेंगे ऑनलाइन अप्लाई

RPSC Senior PET Recruitment 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) (RPSC) ने राजस्थान सरकार के माध्यमिक शिक्षा विभाग में सीनियर फिजिकल एजुकेशन टीचर (सीनियर पीईटी) की भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी की है. सभी योग्य और इच्छुक आवेदक 15 जुलाई से आरपीएससी सीनियर पीटीआई वेकेंसी 2022 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करने में सक्षम होंगे. डिटेल में जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते है. 

PGDAV College Recruitment 2022: 85 असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भर्ती के लिए ऐसे करें अप्लाई

RPSC Recruitment 2022: डिटेल 

  1. सीनियर पीटीआई (नॉन-टीएसपी) - 318 बी.पी.एड
  2. सीनियर पीटीआई (टीएसपी) - 141 बी.पी.एड
  3. सीनियर पीटीआई (सहरिया) - 2 बी.पी.एड

RPSC Senior PET Recruitment 2022: नोटिफिकेशन देखें 

RPSC Senior PTI Recruitment 2022: महत्वपूर्ण तारीखें 

  • आवेदन की शुरुआत - 15 जुलाई 2022 
  • आवेदन करने की अंतिम तारीख - 13 अगस्त 2022
    (परीक्षा तारीख की सुचना बाद में दी जाएगी) 

IAS की तैयारी करवाइए और पाइए लाखों, करें तुरंत अप्लाई कहीं हाथ से ना फिसल जाए सुनहरा मौका

RPSC Recruitment 2022: आवेदन शुल्क

  • सामान्य श्रेणी के लिए - 350/- रुपये 
  • ओबीसी/एमबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए - 250/- रुपये 
  • राज के एससी/एसटी/बीपीएल श्रेणी के लिए - 150/- रुपये 

(शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में किया जाएगा) 

Sarjana Yadav: सर्जना यादव बिना कोचिंग के कैसे बनी IAS, जानिए उनके सक्सेस का फार्मूला

RPSC Senior PTI Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया

आरपीएससी सीनियर पीईटी भर्ती 2022 की चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल हैं:

  1. लिखित परीक्षा
  2. दस्तावेज़ सत्यापन
  3. मेडिकल एग्जामिनेशन 

RPSC Senior PTI Recruitment 2022: आवेदन ऐसे करें

  1. वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं
  2. आवेदन पत्र भरें
  3. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
  4. शुल्क भुगतान करें
  5. फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर रख लें 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

How to Make a CV for Job: रिज्यूमे में अगर ये चीजें कर ली शामिल, तो पहले ही राउंड में हो जाएंगे सेलेक्ट