विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2022

Sarkari Naukri: RPSC Recruitment 2022: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने निकाली 6 हजार पदों पर वैकेंसी, आवेदन प्रक्रिया 5 मई से शुरू होगी

RPSC Recruitment 2022: राजस्थान में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने लेक्चरर के 6000 पदों पर नौकरी निकाली है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 मई 2022 से शुरू होगी. अन्य जानकारी के लिए यहां पढ़ें-

Sarkari Naukri: RPSC Recruitment 2022: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने निकाली 6 हजार पदों पर वैकेंसी, आवेदन प्रक्रिया 5 मई से शुरू होगी
Gov Job 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने लेक्चरर के 6000 पदों पर नौकरी निकाली है.
नई दिल्ली:

RPSC Recruitment 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) ने लेक्चरर के 6000 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. ये भर्तियां  अंग्रेजी, वाणिज्य, संगीत, ड्राइंग, कृषि, भूगोल, इतिहास, राजनीति विज्ञान, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, गृह विषयों के फर्स्ट ग्रेड लेक्चरर पद पर की जाएगी. आरपीएससी लेक्चरर की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आयोग की वेबसाइट पर rpsc.rajasthan.gov.in पर 5 मई 2022 से शुरू होगी. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 4 जून 2022 को खत्म होगी.

नोटिफिकेशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

aj0jaako

Sarkari Naukri: एसएससी ने निकाली 3603 पदों पर बंपर वैकेंसी, आवेदन के लिए बचे है तीन दिन, जल्दी करें

Sarkari Naukri: ONGC Apprentices 2022:  ओएनजीसी अप्रेंटिस के 3000 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां करेगा, आवेदन प्रक्रिया 27 अप्रैल से शुरू

लेक्चरर कुल पदः 6000

विषय के आधार पर रिक्तियों का विवरण (Subject Wise Vacancy Details)

बायोलॉजी-162

कॉमर्स-130

म्यूजिक-12

ड्राइंग-70

एग्रीकल्चर-280

ज्योग्राफी-793

इतिहास-807

हिंदी-1462

पोलटिकल साइंस-1196

इंगलिश-342

संस्कृत-194

केमेस्ट्री-122

होम साइंस-22

फिजिक्स-82

मैथ्स-68

इकोनॉमिक्स-    62

सोसोलॅाजी-13

पब्लिक एडमिनेस्ट्रेशन- 9

पंजाबी- 15

उर्दू- 40

कोच-रेसलिंग- 1

कोच-खो-खो- 1

कोच-हॉकी-1

कोच-जिमनास्टिक-1

कोच-फुटबॉल -3

फिजिकल एजुकेशन-112

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

आरपीएससी भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों के पास शिक्षा में डिप्लोमा के साथ संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए. 

आयु सीमा (Age Limit)

आरपीएससी भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों की उम्र 40 साल होनी चाहिए. 

सैलरी (Salary)

इन पदों पर उम्मीदवारों का वेतन  लेवल-12, (ग्रेड पे-48000/-) होगा. 

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. 
लिखित परीक्षा 450 अंकों के लिए होगी. लेक्चरर भर्ती परीक्षा में दो पेपर होंगे. पेपर-1 150 अंकों का और पेपर-2 300 अंकों का होगा. पेपर-1 डेढ़ घंटे का और दूसरा पेपर 3 घंटे का होगा. परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी. गलत जवाब पर एक तिहाई अंक काट लिए जाएंगे.

आवेदन शुल्क (Application Fee)

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 350 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं ओबीसी, एमबीसी. ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये और एससी, एसटी और राजस्थान के बीपीएल वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. 

आवेदन प्रक्रिया (Application Process)

आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं. फिर होमपेज पर ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें.

महत्वपूर्ण तिथि (Important Date)

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथिः 05 मई 2022

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 04 जून 2022

आरपीएससी स्कूल व्याख्याता परीक्षा तिथिः  बाद में घोषित की जाएगी


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com