Sarkari Naukri: OPSC Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी. यह नौकरी ओडिशा राज्य (Odisha) में है. ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने श्रम और कर्मचारी राज्य बीमा विभाग के तहत ओडिशा कारखानों और बॉयलर निरीक्षण सेवा संवर्ग के ग्रुप ए (जूनियर ब्रांच) में कारखानों और बॉयलरों के असिस्टेंट डायरेक्टर (Assistant Director of Factories and Boilers) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है. आयोग ने इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए OPSC के आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जाएं. ओपीएससी भर्ती 2023 (OPSC Recruitment 2023) के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक 25 जनवरी से एक्टिवेट होगा. इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए 24 फरवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं.
OPSC Recruitment 2023: नोटिफिकेशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
रिक्तियों की संख्या
ओडिशा लोक सेवा आयोग इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए असिस्टेंट डायरेक्टर के कुल नौ पदों क भरेगा.
JEE Main 2023: जनवरी सत्र की परीक्षा देनी है, तो जेईई मेन फॉर्म भरने का आज है आखिरी दिन
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवार के पास वर्कशॉप या मैन्युफैक्चरिंग कंसर्न में डिजाइन, निर्माण, संचालन या बॉयलर के रखरखाव में कम से कम 2 साल का अनुभव होना चाहिए.
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 38 साल होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 अगस्त 2023 के आधार पर की जाएगी.
चयन प्रक्रिया
आयोग असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू का आयोजन करेगा. बता दें कि लिखित परीक्षा का आयोजन कटक में किया जाएगा.
OPSC Recruitment 2023: महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरूः 25 जनवरी 2023 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 24 फरवरी 2023 तक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं