OPSC PGT Recruitment 2024: किसी भी देश की समृद्धि एजुकेशन के बिना नहीं हो सकती है. एजुकेशन के लिए स्कूलों में पर्याप्त संख्या में शिक्षकों का होना जरूरी है. यही कारण कि केंद्र सरकार और राजय सरकार द्वारा आए दिन शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाता है. हाल ही में ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने ओपीएससी पोस्ट ग्रेजुएट टीचर भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. ओडिशा पीजीटी टीचर भर्ती 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 31 दिसंबर से शुरू कर दी गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2 मार्च तक भरे जाएंगे.
BPSC एग्जाम कैलेंडर 2024-25 जारी, बीपीएससी इंटीग्रेटेड सीसीई परीक्षा इस तारीख को
OPSC Recruitment 2024: रिक्तियां
ओपीएससी पीजीटी भर्ती 2024 के जरिए राज्य में पीजीटी शिक्षकों के कुल 1375 पदों को भरा जाएगा. इसमें 53 पद दिव्यांग व्यक्तियों (जिनकी स्थायी विकलांगता 40% या अधिक है), 41 पद पूर्व सैनिकों के लिए और 14 पद खिलाड़ियों के लिए आरक्षित हैं.
OPSC Recruitment 2024: उम्र सीमा
पीजीटी शिक्षक पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार 21 साल से अधिक और 45 साल से कम होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
OPSC Recruitment 2024: योग्यता
पीजीटी पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास बीएड में 50 प्रतिशक अंकों के साथ मास्टर्स की डिग्री होना जरूरी है. कुछ विषयों के लिए बीएड डिग्री अनिवार्य नहीं है. कंप्यूटर विषय में डिग्री या डिप्लोमा का सर्टिफिकेट रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.
CSIR Recruitment 2023: सीएसआईआर ने निकाली भर्ती, सेक्शन ऑफिसर और असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के 444 पद
OPSC Recruitment 2024: जरूरी पात्रता शर्तें
ओडिशा लोक सेवा आयोग की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ओड़िया भाषा बोलना और लिखना आना चाहिए. इसके अलावा स्कूल या कॉलेज में उम्मीदवार ने ओड़िया भाषा विषय की पढ़ाई की हो.
OPSC Recruitment 2024: सेलेक्शन प्रोसेस
ओपीएससी पीजीटी चयन प्रक्रिया के तीन चरण होंगे- लिखित परीक्षा, पर्सनैलिटी टेस्ट और इंटरव्यू. लिखित परीक्षा में तीन पेपर होंगे. सभी पेपर कुल 100-100 अंकों के लिए होंगे, हालांकि प्रश्नों की संख्या 100 होगी. इन 100 प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को दो घंटे का समय मिलेगा. इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी है. किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 25 प्रतिशत अंक काट लिए जाएंगे.
Sarkari Naukri: इस राज्य ने निकली बंपर भर्ती, मेडिकल स्टाफ और टेक्निकल के 3024 पद, ये है जरूरी शर्त
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं