AIIMS Recruitment 2023: एम्स रायपुर ने सीनियर रेजिडेंट के पद पर भर्ती निकाली है. ये भर्तियां सीनियर रेजिडेंट (नॉन एकेडमिक) के कुल 107 पदों के लिए हैं. इन पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए एम्स रायपुर ने आवेदन मांगे हैं. ये भर्तियां तीन साल के अनुबंध पर की जाएंगी. एम्स रायपुर 2023 भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म 10 जुलाई तक भरे जा सकते हैं. सीनियर रेजिडेंट के पद पर 67, 700 रुपये के साथ अलाउंस जिसमें एनपीए शामिल होगा. इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को गूगल फॉर्म भरना होगा.
AIIMS Raipur Recruitment 2023 Notification
AIIMS Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में एमडी या एमएस डिग्री या डीएनबी डिग्री होने चाहिए. शैक्षिक योग्यता की अधिक जानकारी उम्मीदवार नोटिफिकेशन से प्राप्त करें. 25 अग्सत 2023 तक क्वालिफाइंग डिग्री करने वाले उम्मीदवार ही इस सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
Railway Bharti 2023: रेलवे ने जूनियर टेक्निकल एसोसिएट पदों पर निकाली भर्ती, 30 जून तक करें आवेदन
AIIMS Recruitment 2023: उम्र सीमा
एम्स रायपुर में सीरियर रेजिडेंट पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 45 साल होनी चाहिए. उम्र की गणना 28 अगस्त 2023 के आधार पर की जाएगी. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
AIIMS Recruitment 2023: सिलेक्शन प्रोसेस
सीरियर रेजिडेंट पदों के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा/ इंटरव्यू देना होगा. शैक्षणिक योग्यता के परीक्षा/ इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इंटरव्यू का आयोजन एम्स रायपुर में होगा. इंटरव्यू वाले दिन उम्मीदवारों को अपने सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों के साथ जाना होगा.
AIIMS Recruitment 2023: एप्लीकेशन फीस
एम्स रायुपर में सीनियर रेजिडेंट की नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस भी देना होगा. जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं महिला, एससी, एसटी, दिव्यांग और पूर्व सैनिक वर्ग के उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग या डेबिट, क्रेडिट कार्ड के जरिए करना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं