विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2023

Rajasthan PTET Result 2023: राजस्थान पीटीईटी नतीजे घोषित, मनीष विश्नोई ने सेकेंड ईयर और विकास पाल ने चार वर्षीय परीक्षा में किया टॉप

PTET Result 2023: आज राजस्थान पीटीईटी 2023 रिजल्ट जारी कर दिया गया है. मनीष विश्नोई ने सेकेंड ईयर की बीएड प्रवेश परीक्षा में टॉप किया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ptetggtu.org से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

Rajasthan PTET Result 2023: राजस्थान पीटीईटी नतीजे घोषित, मनीष विश्नोई ने सेकेंड ईयर और विकास पाल ने चार वर्षीय परीक्षा में किया टॉप
Rajasthan PTET Result 2023: राजस्थान पीटीईटी परीक्षा के नतीजे घोषित
नई दिल्ली:

Rajasthan PTET Result 2023: गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बांसवार ने राजस्थान पीटीईटी 2023 के नतीजे आज घोषित कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने राजस्थान प्राइमरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट दिया है, वे यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट ptetggtu.org से रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. राजस्थान के उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट 2023 रिजल्ट को गुरुवार, 22 जून को जारी किया है. जोधपुर के मनीष विश्नोई ने सेकेंड ईयर की बीएड प्रवेश परीक्षा में टॉप किया है, जबकि जयपुर जिले के विकास पाल जादौन ने चार वर्षीय बीएड प्रवेश परीक्षा में टॉप किया. बीएड प्रवेश परीक्षा में बाड़मेर जिले के हिमांशु ने राज्य में सर्वोच्च अंक हासिल किया.

IBPS RRB Recruitment 2023: आईबीपीएस पीओ और क्लर्क पदों के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ी, आईबीपीएस लेटेस्ट अपडेट

राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. इस परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को बीए, बीएड/ बीएससी, चार वर्षीय बीएड और दो वर्षीय बीएड कोर्सों में दाखिला मिलेगा. राजस्थान पीटीईटी परीक्षा का आयोजन 21 मई को किया गया था. 

UP Police Bharti 2023: यूपी पुलिस में 52,699 से अधिक कांस्टेबल के पदों पर सीधी भर्ती, जुलाई में आ सकता है नोटिफिकेशन

रजिस्ट्रेशन 25 जून से शुरू होंगे

राजस्थान पीटीईटी परीक्षा परिणाम के जारी होने के बाद, प्रवेश के लिए एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 25 जून से शुरू होगी.  शिक्षण में अपनी शिक्षा प्राप्त करने में रुचि रखने वाले उम्मीदवार 5 जुलाई, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस परीक्षा के जरिए उम्मीदवारों को राज्य के लगभग 1,500 कॉलेजों में प्रवेश का अवसर प्राप्त होता है. 

RBI Recruitment 2023: रिजर्व बैंक ने निकाली भर्ती, कंसल्टेंट, सब्जेक्ट स्पेशलिस्ट और एनालिस्ट के 66 पदों पर मौका, आज ही करें आवेदन 

राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट कैसे करें चेक | How to Check Rajasthan PTET Result 2023

  • जीजीटीयू की आधिकारिक साइट ptetggtu.org पर जाएं.
  • होम पेज पर उपलब्ध राजस्थान पीटीईटी 2023 लिंक पर क्लिक करें.
  • लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
  • आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
  • रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें. 
  • आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
     

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com