Rajasthan PTET Result 2023: गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बांसवार ने राजस्थान पीटीईटी 2023 के नतीजे आज घोषित कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने राजस्थान प्राइमरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट दिया है, वे यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट ptetggtu.org से रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. राजस्थान के उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट 2023 रिजल्ट को गुरुवार, 22 जून को जारी किया है. जोधपुर के मनीष विश्नोई ने सेकेंड ईयर की बीएड प्रवेश परीक्षा में टॉप किया है, जबकि जयपुर जिले के विकास पाल जादौन ने चार वर्षीय बीएड प्रवेश परीक्षा में टॉप किया. बीएड प्रवेश परीक्षा में बाड़मेर जिले के हिमांशु ने राज्य में सर्वोच्च अंक हासिल किया.
राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. इस परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को बीए, बीएड/ बीएससी, चार वर्षीय बीएड और दो वर्षीय बीएड कोर्सों में दाखिला मिलेगा. राजस्थान पीटीईटी परीक्षा का आयोजन 21 मई को किया गया था.
रजिस्ट्रेशन 25 जून से शुरू होंगे
राजस्थान पीटीईटी परीक्षा परिणाम के जारी होने के बाद, प्रवेश के लिए एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 25 जून से शुरू होगी. शिक्षण में अपनी शिक्षा प्राप्त करने में रुचि रखने वाले उम्मीदवार 5 जुलाई, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस परीक्षा के जरिए उम्मीदवारों को राज्य के लगभग 1,500 कॉलेजों में प्रवेश का अवसर प्राप्त होता है.
राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट कैसे करें चेक | How to Check Rajasthan PTET Result 2023
- जीजीटीयू की आधिकारिक साइट ptetggtu.org पर जाएं.
- होम पेज पर उपलब्ध राजस्थान पीटीईटी 2023 लिंक पर क्लिक करें.
- लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
- रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
- आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं