
TPSC JE Bharti 2025: त्रिपुरा लोक सेवा आयोग (TPSC) ने जूनियर इंजीनियर ग्रेड I और ग्रेड II पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. भर्ती नोटोफिकेशन के मुताबिक, एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 7 अप्रैल 2025 है. पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 मार्च 2025 है. एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन भरे जा रहे हैं. योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट tpsc.tripura.gov.in पर जाना होगा.
उस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 198 पदों पर जूनियर इंजीनियर की नियुक्ति की जाएगी, जिसमें 105 पद जूनियर इंजीनियर ग्रेड I और 93 पद जूनियर इंजीनियर ग्रेड II के हैं.
TPSC JE Recruitment 2025 junior Engineer vacancy Notification
कौन कर सकता है इस भर्ती के लिए अप्लाई
जूनियर इंजीनियर ग्रेड I पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए. जूनियर इंजीनियर ग्रेड II पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमाम करना होगा. इस बात का ध्यान रखें कि त्रिपुरा के निवासी (PRTC) ही आवेदन कर सकते हैं.
एप्लीकेशन फीस
जूनियर ग्रेड I पदों के लिए जनरल कैटगरी के लिए 350 रु देना होगा. एससी, एसटी, बीपीएस और पीएचडी कैटगरी के उम्मीदवारों को 250 रु देना होगा. वहीं इंजीनियर ग्रेड II पदों पर आवेदन के लिए जनरल कैटगरी के उम्मीदवारों को 250 रु को शुल्क का भुगतान करना होगा. एससी, एसटी और बीपीएल और पीएच कैटगरी वालों के लिए 150 रु देने होंगे.
ये भी पढ़ें-Assam Police Result 2025: असम पुलिस कांस्टेबल पीईटी एडिशनल रिजल्ट घोषित, डायरेक्ट लिंक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं