UKPSC Draftsman Recruitment 2023: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC), यूकेपीएससी ड्राफ्ट्समैन पद पर भर्ती के लिए आवेदन विंडो को आज बंद कर देगा. जिन उम्मीदवारों ने यूकेपीएससी भर्ती के लिए अब तक अप्लाई नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.net.in पर इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. यूकेपीएससी ड्राफ्ट्समैन भर्ती की अधिसूचना आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर उपलब्ध है. यूकेपीएससी भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा. ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए फटाफट अप्लाई कर दें.
UKPSC Draftsman Recruitment 2023 Notification
UKPSC Bharti 2023: पदों की संख्या
यूकेपीएससी भर्ती प्रक्रिया के जरिए राज्य में ड्राफ्ट्समैन के कुल 64 पदों को भरा जाएगा. ये भर्तियां विभिन्न विभागों में की जाएंगी. इस पद पर नियुक्त उम्मीदवारों को पे स्केल लेवल 6 (35,400-1 रुपये से 1,12,400) सैलरी मिलेगी.
UKPSC Bharti 2023: आयु सीमा
ड्राफ्ट्समैन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 42 साल होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 जुाई 2023 के आधार पर की जाएगी.
UKPSC Draftsman Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से ड्राफ्ट्समैन में सर्टिफिकेट या सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.
CGPSC सिविल जज मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, 27 जून को होगी परीक्षा, ऐसे करें डाउनलोड
UKPSC Draftsman Recruitment 2023: चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए होगा. यह परीक्षा कुल 250 अंकों के लिए होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं