IBPS RRB Recruitment 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सिलेक्शन ने आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2023 रजिस्ट्रेशन की तिथि को बढ़ दिया है. अब आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO), मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म 28 जून तक भरे जाएंगे. आईबीपीएस ये भर्तियां क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) के ऑफिसर स्केल 1 या प्रोबेशनरी ऑफिसर, स्केल 2 और स्केल 3 (ग्रुप ए ) और ऑफिस असिस्टेंट मल्टीपर्पज या क्लर्क(ग्रुप बी ) पदों के लिए की जानी है. उम्मीदवार आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. ऑफिशियल नोटिस की बात करें तो आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2023 के लिए वेबसाइट लिंक और पेमेंट विंडो 28 जून तक खुली रहेगी.
IBPS RRB 2023 नोटिफिकेशन PDF
IBPS RRB 2023 ऑफिस असिस्टेंट आवेदन लिंक
IBPS RRB 2023 ऑफिसर स्केल 1 आवेदन लिंक
IBPS RRB 2023 ऑफिसर स्केल 2 और 3 आवेदन लिंक
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन देश भर के विभिन्न ग्रामीण बैंकों में ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) और ऑफिसर स्केल (1,2,3) के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आईबीपीएस सीआरपी-XII (IBPS CRP-RRB-XII) परीक्षा का आयोजन करेगा.
850 रुपये आवेदन शुल्क
आईबीपीएस आरआरबी भर्ती के लिए एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और एक्स सर्विसमैन वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये है. वहीं जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए 850 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
आईबीपीएस आरआरबी भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री होनी चाहिए. ऑफिसर स्केल 1 के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 30 वर्ष और ऑफिसर स्केल 2, 3 के लिए 40 वर्ष है. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को दस साल की छूट मिलेगी.
आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2023 के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply for IBPS RRB Recruitment 2023
- आईबीपीएस की आधिकारिक साइट ibps.in पर जाएं.
- होम पेज पर उपलब्ध आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2023 लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद ऑफिसर स्केल, I, II और ऑफिस असिस्टेंट पद लिंक पर क्लिक करें.
- अपना पंजीकरण करें और आवेदन पत्र भरें.
- एक बार हो जाने के बाद, सबमिट पर क्लिक करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं