हरियाणा में करनाल के कुंजपुरा स्थित सैनिक स्कूल में लोअर डिविजनल क्लर्क (एलडीसी) के पद पर वैकेंसी निकली है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2017 है. पद, रिक्तियों की संख्या व योग्यता का पूरा ब्योरा इस प्रकार है -
पद - एलडीसी
वैकेंसी की संख्या - 02 (दोनों ही पद अनारक्षित हैं)
योग्यता - 10वीं पास व इंग्लिश में 40 शब्द प्रति मिनट की गति से टाइपिंग.
कंप्यूटर ऑपरेशंस में एमएस वर्ड, एक्सेल और पॉवरप्वॉइंट का ज्ञान व शॉर्टहैंड एवं हिंदी टाइपिंग में दक्षता आपको चयन के दौरान प्राथमिकता दिलाएगी।
आयु सीमा- 18 से 50 वर्ष. आयु की गणना 01 अप्रैल, 2017 से की जाएगी.
वेतनमान - 5200-20200 रुपये + ग्रेड पे - 1900/
योग्य उम्मीदवारों को स्क्रीन टेस्ट के लिए आना होगा. शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को लिखित, प्रैक्टिकल टेस्ट और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
यूं करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार सैनिक स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट www.sskunjpura.org पर जाकर सबसे पहले एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें. फॉर्म भरकर उसके साथ अपनी दो पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षणिक योग्यता की दस्तावेजों की प्रतियां एवं 500 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट लगाएं और उसे इस पते पर भेजें - SAINIK SCHOOL KUNJPURA (KARNAL)HARYANA
PIN -132023. ध्यान रहें कि डिमांड ड्राफ्ट “Principal,
Sainik School, Kunjpura” के फेवर में होगा और Kunjpura में पेयबल होगा.
और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
एप्लीकेशन फॉर्म के लिए यहां क्लिक करें.
पद - एलडीसी
वैकेंसी की संख्या - 02 (दोनों ही पद अनारक्षित हैं)
योग्यता - 10वीं पास व इंग्लिश में 40 शब्द प्रति मिनट की गति से टाइपिंग.
कंप्यूटर ऑपरेशंस में एमएस वर्ड, एक्सेल और पॉवरप्वॉइंट का ज्ञान व शॉर्टहैंड एवं हिंदी टाइपिंग में दक्षता आपको चयन के दौरान प्राथमिकता दिलाएगी।
आयु सीमा- 18 से 50 वर्ष. आयु की गणना 01 अप्रैल, 2017 से की जाएगी.
वेतनमान - 5200-20200 रुपये + ग्रेड पे - 1900/
योग्य उम्मीदवारों को स्क्रीन टेस्ट के लिए आना होगा. शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को लिखित, प्रैक्टिकल टेस्ट और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
यूं करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार सैनिक स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट www.sskunjpura.org पर जाकर सबसे पहले एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें. फॉर्म भरकर उसके साथ अपनी दो पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षणिक योग्यता की दस्तावेजों की प्रतियां एवं 500 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट लगाएं और उसे इस पते पर भेजें - SAINIK SCHOOL KUNJPURA (KARNAL)HARYANA
PIN -132023. ध्यान रहें कि डिमांड ड्राफ्ट “Principal,
Sainik School, Kunjpura” के फेवर में होगा और Kunjpura में पेयबल होगा.
और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
एप्लीकेशन फॉर्म के लिए यहां क्लिक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Sainik School Kunjpura Recruitment, LDC Vacancy, Job In Schools, Job In Sainik School, Job In Karnal Haryana, Govt Jobs, करनाल, सैनिक स्कूल में नौकरी, सरकारी नौकरी