SAIL Management Trainee Recruitment 2024: सेल यानी स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने अधिकारी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है.ये भर्तियां मैनेजमेंट ट्रेनी के कुल 249 पदों पर की जाएंगी. आवेदन की प्रक्रिया शुरू है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सेल की आधिकारिक वेबसाइट sailcareers.com पर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. सेल मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई है.
SAIL Recruitment 2024: नोटिफिकेशन
SAIL Recruitment 2024: रिक्तियों का विवरण
केमिकल: 10 पद
सिविल: 21 पद
कंप्यूटर: 9 पद
इलेक्ट्रिकल: 61 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स: 5 पद
इंस्ट्रूमेंटेशन: 11 पद
मैकेनिकल: 69 पद
धातुकर्म: 63 पद
SAIL Recruitment 2024: जरूरी योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से केमिकल, सिविल, कंप्यूटर, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रूमेंटेशन, मैकेनिकल या मेटलर्जी में से किसी एक में 65% अंकों के साथ इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए.
SAIL Recruitment 2024: उम्र सीमा
अधिकतम आयु सीमा 25 जुलाई 2024 को 28 वर्ष होनी चाहिए. उम्मीदवारों का जन्म 25 जुलाई 1996 से पहले नहीं हुआ होना चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग को पांच साल और दिव्यांगों को दस साल की छूट मिलेगी.
SAIL Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया
सेल मैनेजमेंट ट्रेनी की भर्ती के लिए गेट 2024 स्कोर (GATE 2024) का उपयोग करेगा. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन (GD) और इंटरव्यू में भाग लेना होगा. अंतिम चयन गेट 2024 स्कोर, जीडी और इंटरव्यू स्कोर को मिलाकर क्रमशः 75:10:15 के वेटेज के साथ एक मेरिट सूची के आधार पर होगा.
SAIL Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
सेल में अधिकारिक बनने के लिए जनरल, ओबीसी (एनसीएल) और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 700 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/विभागीय उम्मीदवारों को 200 रुपये. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है.
उत्तराखंड सरकार ने निकाली बंपर भर्ती, करीब 1000 पदों के लिए आवेदन शुरू, अपनी योग्यता चेक करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं