SSC GD Result 2024 Date: एसएससी जीडी रिजल्ट 2024 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक खुशखबरी है. एसएससी जीडी का रिजल्ट जल्द घोषित किया जाएगा. खबर है कि स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (SSC), एसएससी जीडी कांस्टेबल एग्जाम रिजल्ट 2024 (SSC GD Constable Result) पर तेजी से काम कर रहा है. हालांकि अभी तक आयोग ने एसएससी जीडी रिजल्ट 2024 डेट और टाइम जारी नहीं की है. लेकिन उम्मीद है कि आयोग जुलाई के पहले हफ्ते में जीडी कांस्टेबल परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी. एसएससी जीडी 2024 रिजल्ट पीडीएफ फॉर्म में आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर उपलब्ध होगा.
एसएससी जीडी रिजल्ट के साथ मेरिट सूची और कट-ऑफ अंक भी जारी करेगा, जिसकी पीडीएफ फाइलें अलग-अलग होंगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. राज्यों, श्रेणियों और बलों के लिए एसएससी जीडी कट-ऑफ 2024 अलग-अलग जारी की जाएगी. वहीं जीडी कांस्टेबल पीईटी/पीएसटी राउंड के लिए चुने गए उम्मीदवारों के रोल नंबर और नाम एसएससी जीडी मेरिट लिस्ट 2024 में शामिल किए जाएंगे.
उत्तराखंड सरकार ने निकाली बंपर भर्ती, करीब 1000 पदों के लिए आवेदन शुरू, अपनी योग्यता चेक करें
एसएससी जीडी रिजल्ट कैसे डाउनलोड करें | How to download SSC GD Result 2024
सबसे पहले उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.
इसके बाद जीडी टैब सेलेक्ट करें.
अब एसएससी जीडी रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
ऐसा करने के साथ ही रिजल्ट का पीडीएफ स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
अब उम्मीदवार यहां से अपने रिजल्ट की जांच करें.
अंत में एसएससी जीडी रिजल्ट 2024 डाउनलोड करें और इसका एक प्रिंट निकाल लें.
मिनिमम क्वालीफाइंग कट-ऑफ 2024
एसएससी जीडी क्वालीफाइंग स्कोर सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग होता है. एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा पास करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 30 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग या ईडब्ल्यूएस को 25 प्रतिशत और एससी, एसटी, दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 20 प्रतिशत अंक की जरूरत होती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं