RSMSSB Junior Engineer (Civil) Result 2021: राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड, जयपुर (RSMSSB) की ओर से जूनियर इंजीनियर (सिविल) भर्ती परीक्षा 2020 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. ये परीक्षा देने वाले उम्मीदवार राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. जूनियर इंजीनियर (सिविल) भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन 12 सितंबर, 2021 को हुआ था. वहीं अब इस परीक्षा के नतीजे आ गए हैं.
इस तरह से चेक करें नतीजे
RSMSSB जूनियर इंजीनियर (सिविल) परीक्षा 2020 के नतीजे देखने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं. इस लिंक पर जाकर आपको नीचे की तरफ नतीजों का लिंक दिखेगा. जिसपर क्लिक कर दें. इसके बाद एक पेज खुलेगा जिसपर ‘JEN 2020 (सिविल) (डिग्री): दस्तावेज सत्यापन के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची' लिखा हुआ दिखेगा. इसे क्लिक करें. आपको नतीजे दिख जाएंगे.
पिछले साल शुरू हुई थी आवेदन प्रक्रिया
RSMSSB जूनियर इंजीनियर (सिविल) भर्ती की प्रक्रिया पिछले साल 2020 में शुरू हुई थी. 04 मार्च, 2020 को आवेदन प्रक्रिया को शुरू किया गया था. जबकि लिखित परीक्षा का आयोजन 12 सितंबर, 2021 को हुआ था. इस भर्ती प्रक्रिया की मदद से कुल 653 पदों पर भर्ती की जानी है. वहीं परिणाम आने के बाद अब दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया की जाएगी. दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया किस दिन और कैसे होगी इससे संबंधित जानकारी बोर्ड द्वारा अगली अधिसूचना में जारी की जाएगी.
इसके अलावा राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड, RSMSSB ने कृषि पर्यवेक्षक परिणाम 2021 के नतीजे भी घोषित कर दिए हैं. ये परीक्षा देने वाले उम्मीदवार RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं