RRB भर्ती 2018: करीब 89,000 पदों पर होंगी भर्तियां, ऐसे होगा उम्‍मीदवारों का सेलेक्‍शन

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)  द्वारा निकाली गईं भर्तियों के लिए अप्‍लाई करने के अब कुछ ही दिन बचे हैं. तमाम भर्तियों के लिए अप्‍लाई करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2018 है.

RRB भर्ती 2018: करीब 89,000 पदों पर होंगी भर्तियां, ऐसे होगा उम्‍मीदवारों का सेलेक्‍शन

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)  द्वारा निकाली गईं भर्तियों के लिए अप्‍लाई करने के अब कुछ ही दिन बचे हैं. तमाम भर्तियों के लिए अप्‍लाई करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2018 है. रेलवे भर्ती बोर्ड ने इस साल फरवरी में भर्ती के लिए दो विज्ञापन CEN No. 1/2018 और CEN No. 2/2018 अधिसूचित किए थे. दोनों विज्ञापनों के मुताबिक कुल 89409 पदों पर भर्तियां होनी हैं. आरआरबी को दुनिया के सबसे बड़े नियोक्ताओं में से एक माना जाता है. फिलहाल यह समूह सी (पूर्ववर्ती समूह डी) पदों के लिए भर्ती कर रहा है.
 

रेलवे ने निकाली नौकरी, 2 करोड़ लोगों ने किया आवेदन, 5 दिन अभी बाकी

विज्ञापन CEN no. 1/2018 के अनुसार, उम्‍मीदवार का दसवीं पास होना अनिवार्य है. इसके अलावा उम्‍मीदवार के पास औद्योगिक प्रशिक्षण प्रमाणपत्र (आईटीआई) या इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. विज्ञापन CEN no. 2/2018 के मुताबिक उम्‍मीदवार का दसवीं पास होने के साथ-साथ उसके पास औद्योगिक प्रशिक्षण प्रमाणपत्र भी होना चाहिए.
 
कोंकण रेलवे ने 10वीं पास के लिए निकाली भर्तियां
 
विज्ञापन CEN No. 1/2018 के अनुसार, अस्सिटेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन के पदों पर होने वाली भर्ती के लिए 2 भागों पहला भाग सीबीटी और दूसरा भाग सीबीटी में परीक्षा आयोजित की जाएगी. दोनों पदों के लिए यह परीक्षा कॉमन होगी. अस्सिटेंट लोको पायलट के लिए अप्‍लाई करने वाले वो उम्‍मीदवार जो दूसरा भाग सीबीटी क्‍लीयर कर लेंगे, उन्‍हें कम्‍प्‍यूटर आधारित एप्‍टीट्यूट टेस्‍ट से गुजरना होगा. परीक्षा के सभी चरणों में अंक सामान्यीकृत होंगे.
 
कर्नाटक लोक सेवा आयोग ने 'ड्रग इंस्पेक्टर' के पद पर निकालीं भर्तियां, सैलरी 51300 प्रतिमाह
 
हेल्‍पर (विद्युत, ब्रिज, सिविल, पी वे, ट्रैक मशीन, वर्क्स, मैकेनिकल, एस एंड टी, सिग्नल, दूरसंचार, मेडिकल), ट्रेक मैंनटेनर ग्रेड IV, हॉस्पिटल अटेंडेंट, असिस्टेंट प्वाइंट्स मैन, गेटमैन, और पोर्टर / हमल / स्वीपर कम पोर्टर के लिए कम्‍प्‍यूटर आधारित टेस्‍ट होगा. सीबीटी में सफल होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल क्षमता परीक्षण (पीईटी) से गुजरना होगा.
 
करियर की और खबरों के लिए क्लिक करें
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com