विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2019

RRB Paramedical Final Answer Key: रेलवे पैरामेडिकल फाइनल आंसर-की जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

RRB Paramedical Final Answer Key: उम्मीदवार रेलवे पैरामेडिकल परीक्षा की फाइनल आंसर-की अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

RRB Paramedical Final Answer Key: रेलवे पैरामेडिकल फाइनल आंसर-की जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
RRB Paramedical Final Answer Key: पैरामेडिकल फाइनल आंसर-की जारी कर दी गई है.
नई दिल्ली:

RRB Paramedical Final Answer Key: रेलवे पैरामेडिकल भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी कर दी गई है. रेलवे भर्ती बोर्ड ने सभी आरआरबी वेबसाइट्स पर फाइनल आंसर-की (RRB Paramedical Final Answer Key 2019) अपलोड कर दी है. उम्मीदवार अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर  फाइनल आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार 31 अगस्त 2019 तक फाइनल आंसर-की (RRB Final Answer Key) चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को फाइनल आंसर-की चेक और डाउनलोड करने के लिए रोल नंबर, जन्मतिथि, बैच और परीक्षा की तारीख सेलेक्ट कर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा. आरआरबी वेबसाइट पर जारी नोटिस के मुताबिक जिन उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए  शॉर्टलिस्ट किया गया है (यानी जो परीक्षा में पास हुए हैं) उनकी लिस्ट जल्द ही प्रकाशित की जाएगी. इसी के साथ हर पद के लिए गई कट-ऑफ भी जारी की जाएगी. बता दें कि 19 जुलाई से 21 जुलाई तक 1,923 पदों पर भर्ती के लिए कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में 4.39 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था. रेलवे द्वारा यह पहली भर्ती है जिसमें योग्य उम्मीदवारों के लिए आर्थिक रूप से पिछड़े (ईडब्ल्यूएस) वर्ग के तहत आरक्षण दिया जा रहा है.


RRB Paramedical Final Answer Key डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
 

RRB Paramedical Final Answer Key (डायरेक्ट लिंक)

RRB Paramedical Final Answer Key 2019 ऐसे करें डाउनलोड

स्टेप 1- उम्मीदवार अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2- वेबसाइट पर दिए गए CEN-02/219 - Click to view - QP and FINAL ANSWER KEY (Paramedical Categories) के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अब रोल नंबर, जन्मतिथि, बैच और परीक्षा की तारीख सेलेक्ट कर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 4- फाइनल आंसर-की स्क्रीन पर आ जाएगी.
स्टेप 5- अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

अन्य खबरें
RRB Group D: आईआईटी बॉम्बे का स्टूडेंट बना ट्रैकमैन, जानिए क्यों चुनी रेलवे ग्रुप डी की नौकरी
RPSC SI Result 2019: राजस्थान सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां देखें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com