RRB NTPC typing test shift 1 canceled: रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) (आरआरबी) ने 12 अगस्त 2022 को आयोजित पहली पाली की एनटीपीसी कंप्यूटर आधारित टाइपिंग स्किल टेस्ट (Typing Skill Test) कैंसिल कर दिया है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर नोटिस देख सकते हैं. जारी किए नोटिस में कहा गया है कि, “12 अगस्त, 2022 को आयोजित होने वाली पहली पाली कंप्यूटर आधारित टाइपिंग स्किल टेस्ट तकनीकी कारणों से रद्द कर दी गई है. केवल उसी उम्मीदवार के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट की पुन: परीक्षा होगी जो पहली पाली में मौजूद थे और टेस्ट में शामिल हुए थे".
Constable recruitment 2022: कांस्टेबल के लिए निकली बंपर भर्ती, 13 से शुरू होंगे आवेदन, डिटेल्स
te-exam की तारीख और समय जल्द ही अधिसूचित किया जाएगा. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शहर और तारीख देखने और ट्रैवलिंग अथॉरिटी को डाउनलोड करने के लिए लिंक परीक्षा की तारीख से 10 दिन पहले वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा.
RRB NTPC typing test shift 1 canceled: नोटिस देखें
आरआरबी एनटीपीसी टाइपिंग टेस्ट 12 अगस्त से आयोजित किया जा रहा है. आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-2 लेवल 5, 2 के परिणाम 18 जुलाई को घोषित किए गए थे और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया गया है.
ITBP Recruitment 2022: भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में निकली भर्ती, 9 सितंबर तक कर सकते हैं अप्लाई
आरआरबी नॉन-टेक्निकल पॉपुलर केटेगरी (एनटीपीसी) भर्ती परीक्षा 35,208 पदों के लिए आयोजित की जा रही है जिसमें क्लर्क, टाइम कीपर, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, टाइपिस्ट, कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर जैसे पद शामिल हैं.
CWG 2022: पीवी सिंधु बादशाहत बरकरा, बर्मिंघम में जीता गोल्ड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं