विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2018

RRB ALP, Technician 2nd Stage: इस दिन से शुरू हो सकती है दूसरे चरण की परीक्षा, जानिए सिलेबस

रेलवे एएलपी, टेक्नीशियन परीक्षा का रिजल्ट (RRB Group C, Alp Technician Result) 5 नवंबर को या उससे पहले जारी कर देगा. दूसरे चरण की कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा 19 नवंबर से शुरू हो सकती है.

RRB ALP, Technician 2nd Stage: इस दिन से शुरू हो सकती है दूसरे चरण की परीक्षा, जानिए सिलेबस
RRB Group C: परीक्षा 64,371 पदों पर 9 अगस्त से 4 सितंबर तक हुई थी.
नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ग्रुप सी परीक्षा का रिजल्ट (RRB Group C Result) जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. रेलवे ने ग्रुप सी, एएलपी और टेक्नीशियन (RRB ALP, Technician) से संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया है. इस नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा का रिजल्ट (RRB Result) 5 नवंबर या उससे पहले जारी कर दिया जाएगा. साथ ही रेलवे 19 नवंबर से दूसरे चरण की कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा आयोजित कर सकता है. रेलवे ने विभिन्न एग्जाम ट्रेड्स का सिलेबस जारी कर दिया है. उम्मीदवार यहां क्लिक कर अपना सिलेबस चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार अपनी ट्रेड पर क्लिक कर अपना सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं. आरआरबी (Railway Recruitment Board) ने ग्रुप सी के 64 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती परीक्षा 9 अगस्त  से 4 सितंबर तक आयोजित की थी. ग्रुप सी के पदों पर 47 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.

परीक्षा का रिजल्ट और दूसरे चरण की परीक्षा के संबंध में और अधिक जानकारी नीचे ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दी गई है.

RRB Notification 



RRB ALP, Technician Result ऐसे कर पाएंगे चेक

स्टेप 1:
उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दी गई आरआरबी वेबसाइट पर जाएं.
RRB Ahmedabad, RRB Ajmer, RRB Allahabad, RRB Bangalore,RRB BhopalRRB BhubaneshwarRRB BilaspurRRB ChandigarhRRB ChennaiRRB GorakhpurRRB GuwahatiRRB JammuRRB KolkataRRB MaldaRRB MumbaiRRB MuzaffarpurRRB PatnaRRB RanchiRRB SecunderabadRRB SiliguriRRB Thiruvananthapuram

स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए ग्रुप सी एएलपी और टेक्नीशियन परीक्षा रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नया पेज खुलने पर उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरकर लॉग इन करें.
स्टेप 4: ग्रुप सी परीक्षा का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
 
 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
JKPSC CCE 2024 प्रारंभिक परीक्षा की तारीख घोषित, एग्जाम पैटर्न के साथ चयन प्रक्रिया पर डालें एक नजर
RRB ALP, Technician 2nd Stage: इस दिन से शुरू हो सकती है दूसरे चरण की परीक्षा, जानिए सिलेबस
HPSC Recruitment 2024: हरियाणा में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर बंपर वैकेंसी, 2424 पदों के लिए आवेदन करें
Next Article
HPSC Recruitment 2024: हरियाणा में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर बंपर वैकेंसी, 2424 पदों के लिए आवेदन करें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com