RPSC SI PET Result 2021: राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) ने आरपीएससी सब इंस्पेक्टर (SI) कंबाइंड कम्पेटेटिव एग्जाम (combined competitive exam) का परिणाम अपने वेबसाइट पर जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने आरपीएससी एसआई सीसीई की शारीरिक दक्षता परीक्षा (physical efficiency test ) में भाग लिया है, वे आरपीएससी की आधिकारिक साइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों को इंटरव्यू में भाग लेना होगा.
आरपीएससी एसआई सीसीई 2021 शारीरिक दक्षता परीक्षा 12 फरवरी से 18 फरवरी 2022 तक आयोजित की गई थी. आयोग ने टीएसपी क्षेत्र और गैर टीएसपी क्षेत्र के लिए कट ऑफ अंक भी जारी किया गया है.
कैसे चेक करें आरपीएससी एसआई परिणाम 2021 (How to check RPSC SI Result 2021)
1.आरपीएससी की आधिकारिक साइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
2.होमपेज पर उपलब्ध आरपीएससी एसआई सीसीई रिजल्ट 2021 लिंक पर क्लिक करें.
3.एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार अपना रोल नंबर देख सकते हैं.
4.पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें और उसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
बता दें कि इस परीक्षा में कुल 2939 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं. परीक्षा में उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म की दो कॉपी को डाउनलोड करना होगा. इसके लिए वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं. फिर इसे भरकर 24 अप्रैल, 2022 तक व्यक्तिगत रूप से या डाक के माध्यम से आयोग कार्यालय में जमा करना होगा.
भर्ती प्रक्रिया 9 फरवरी 2021 को शुरू हुई थी और 10 मार्च 2021 को समाप्त हुई थी. इस भर्ती अभियान के जरिए राजस्थान लोक सेवा आयोग 859 पदों को भरेगा. यह भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में संपन्न होगी, पहला चरण लिखित परीक्षा का होगा, दूसरा फिजिकल फिटनेस टेस्ट और तीसरा व अंतिम चरण इंटरव्यू का होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं