RPSC: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सब इंस्पेक्टर / प्लाटून कमांडर प्रतियोगी परीक्षा 2021 की स्कीम और सिलेबस जारी कर दिया है. फरवरी में भर्ती की अधिसूचना जारी की गई थी. हालांकि, पंजीकरण की प्रक्रिया अभी भी जारी है. उम्मीदवार 10 मार्च के भीतर आवेदन पत्र भरकर जमा कर सकते हैं.
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से आयोग द्वारा सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर के पदों पर कुल 859 रिक्तियां भरी जाएंगी. पेपर 1 जनरल हिंदी और पेपर 2 जनरल नॉलेज और जनरल साइंस का होगा.
दोनों प्रश्न पत्रों में मल्टीपल च्वॉइस (ऑब्जेक्टिव टाइप) के 100 प्रश्न होंगे, जिसमें एक समान अंक होंगे. पेपर कुल 200 अंकों के लिए होगा और पेपर की अवधि 2 घंटे की होगी. इस पेपर में नेगेटिव मार्किंग भी होगी. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काट दिया जाएगा.
पुरुष उम्मीदवारों के लिए फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट में 100 मीटर की दौड़, लंबी दौड़, चिनिंग अप शामिल होगी. वहीं, महिला उम्मीदवारों के लिए फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट में 100 मीटर की दौड़, लॉन्ग जंप होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं