विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2019

RPF Constable Cut Off: जारी हुई कॉन्सटेबल की कट ऑफ, यहां करें चेक

RPF Constable Cut Off जारी कर दी गई है. उम्मीदवार आरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट constable.rpfonlinereg.org पर जाकर कट ऑफ चेक कर सकते हैं.

RPF Constable Cut Off: जारी हुई कॉन्सटेबल की कट ऑफ, यहां करें चेक
RPF Constable कट ऑफ वेबसाइट constable.rpfonlinereg.org पर जारी की गई है.
नई दिल्ली:

RPF ने कॉन्सटेबल परीक्षा की कट ऑफ (RPF Constable Cut Off Marks) जारी कर दी है. कट ऑफ (RPF Constable Cut Off) ग्रुप A, B और F के लिए जारी की गई है. ये कट ऑफ आरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट constable.rpfonlinereg.org पर जारी की गई है. उम्मीदवार इस वेबसाइट पर जाकर ही कट ऑफ चेक कर सकते हैं. बता दें कि आरपीएफ ने 13 मार्च को RPF Sub-Inspector की कट ऑफ जारी की थी. कट ऑफ ऑफिशियल वेबसाइट si.rpfonlinereg.org पर जारी की गई थी.
 

RPF Constable Cut Off ऐसे करें चेक
 

स्टेप 1: कट ऑफ मार्क्स चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट constable.rpfonlinereg.org पर जाएं. 
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए Cut Off Marks For Constable के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपना ग्रुप सेलेक्ट करें.
स्टेप 4: आपके ग्रुप की कट ऑफ स्क्रीन पर आ जाएगी.

उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हम नीचे सभी ग्रुप की कट ऑफ दे रहे हैं

महिलापुरुष
वर्गOBCSCSTUROBCSCSTUREx-SM
ग्रुप A46.741.238.547.793.677.376.779.836.2
ग्रुप B49.849.643.357.988.483.776.787.236.2
ग्रुप F----84.270.568.286.936.2

अन्य खबरें
GATE 2019 Result: गेट परीक्षा का रिजल्ट मोबाइल पर डायरेक्ट लिंक से करें चेक
RRB ALP, Technician CBT 2 Result: जल्द जारी होगा एएलपी परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक

 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com